Sharad Pawar : गुजरात विधानसभा चुनाव के आज (8 दिसंबर) को नतीजे आ रहे हैं, जिसके लिए मतगणना हो रही है. बीजेपी (BJP) 182 सीटों में से 156 सीटों पर बढ़त के साथ एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, चुनाव के जो नतीजे आ रहें हैं, वो जैसी उम्मीद की थी वैसे ही आए हैं. चुनाव के यह नतीजे पूरे देश का मिजाज नहीं दिखा रहे हैं.


NCP की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, गुजरात चुनाव नतीजे अपेक्षा के अनुरूप आए हैं, क्योंकि एक राज्य में जीतने के लिए सत्ता के पूरे तंत्र को लगा दिया गया है. साथ ही गुजरात में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने राज्य में ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं को तोहफा दिया. इसके चलते ऐसे नतीजे आए हैं, जो पूर्वानुमान जैसे ही हैं. 


गुजरात की जीत पर वहां के लोगों को दी बधाई


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत पर वहां की जनता का आभार जताया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, "गुजरात BJP का हर एक कार्यकर्ता चैंपियन है. यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं थी. कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की वास्तविक मजबूती हैं.’’ 


Gujarat Result 2022: गुजरात चुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत के साथ बीजेपी ने रचा इतिहास, धराशयी हुआ 1985 और 2002 का रिकॉर्ड