Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई है. कांग्रेस भी अपनी खोई हुई सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटी है. इस बीच कथित तौर पर कांग्रेस से नाराज चल रहे नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत की है. गुजरात के तापी जिले में युवा स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल हुए और युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो युवाओं की ताकत को समझते हैं.

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. बताया तो ये भी जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली में एक बड़े नेता से मुलाकात कर चुके हैं. गुजरात में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल ने 'फैसला लेने की क्षमता' के लिए बीजेपी की तारीफ की थी और कहा था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई नेतृत्व में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव है. 

नाराजगी के बीच कांग्रेस के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल ने की शिरकत

कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने यह भी कहा था कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है. गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि विधानसभा चुनावों से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने के कांग्रेस के प्रयासों से हार्दिक पटेल नाराज हैं. हालांकि कांग्रेस से कथित तौर पर मतभेदों के बीच उन्होंने खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो कांग्रेस के युवा सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने लिखा,''गुजरात युवक कांग्रेस के तत्वधान में तापी ज़िले में आयोजित युवा स्वाभिमान सम्मेलन को संबोधित किया. मेरे साथ युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.वी श्रीनिवास जी भी उपस्थित रहे. मैं युवाओं की शक्ति और इसकी चिंता को समझता हूं क्योंकि मैं युवा हूं.''

क्या नरेश पटेल के पार्टी में आने की संभावना से भी नाराज हैं हार्दिक?

सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि पाटीदार नेता नरेश पटेल पार्टी में शामिल होते हैं तो पाटीदार समुदाय के नेता के रूप में हार्दिक का प्रभाव कम हो सकता है. पाटीदार नेता नरश पटेल इस साल के अंत मे होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं. बीते शुक्रवार को दिल्ली आए नरेश पटेल एक दिन बाद प्रशांत किशोर से मिलकर गुजरात लौट गए जबकि उनके सोनिया गांधी से मिलने के कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों के मुताबिक उनके कांग्रेस में शामिल होने की प्रबल संभावना है लेकिन इस पर फैसला लेने में हो रही दे रही से हार्दिक पटेल जैसे नेता पार्टी के अंदर से ही सवाल खड़े कर रहे हैं. बहरहाल कांग्रेस इस बार के चुनाव में बेहतर रणनीति बनाकर गुजरात में अपनी सियासी पकड़ को मजबूत करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-

'दलित होने की वजह से मुझे पुलिसवालों ने पानी तक नहीं दिया,' Om Birla को लिखी चिट्ठी में Navneet Rana ने लगाए ये आरोप

Tamil Nadu: तमिलनाडु में कम होंगी राज्यपाल की शक्तियां, नया विधेयक पास, खत्म होगा विश्वविद्यालयों के उप-कुलपति की नियुक्ति का अधिकार