अहमदाबाद: गुजरात के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए हर पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी जी जान की कोशिश में लगे हैं. गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का मुख्य चेहरा राहुल गांधी ही हैं. आज राहुल गांधी का उत्तरी गुजरात के तीन दिन के दौरे का आज आखिरी दिन है.

इन तीन दिनों में राहुल गांधी उत्तरी गुजरात के पांच जिलों - गांधीनगर, साबरकांठाबनासकांठापाटन और मेहसाणा का दौरा कर रहे हैं. दौरे में वह महिलाओं, ग्रामीणों और विभिन्न समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

आज पाटन और मेहसाणा जिलों का दौरा करने के बाद राहुल गांधी की तीन दिन की उत्तरी गुजरात यात्रा खत्म हो जाएगी. हाल के दिनों में राहुल सौराष्ट्र, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में चुनाव प्रचार कर चुके हैं.

खास बात ये है कि आज आरक्षण को लेकर पाटीदार समाज की बैठक है, जिसमें कांग्रेस के समर्थन का एलान किया जा सकता है.

आपको बता दें गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे.