गांधीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान पूरा हुआ. इन सीटों पर कुल 977 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी की ओर से पहले चरण का मतदान पूरा होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बड़ी जीत का दावा किया. चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें.
Gujarat Elections Polling Phase 1:
- गुजरात में पहले दौर की 89 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक 68 फीसदी वोट पड़े हैं. इन जिलों में 2012 में 70 फीसदी मतदान हुआ था. वोटिंग के बाद तमाम पार्टियों के नेता अपनी अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं.
- गुजरात में पहले चरण की वोटिंग खत्म होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा- हमारे आकलन के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी मैं इसके लिए वोटरों का आभार व्यक्त करता हूं.
- गुजरात में पहले चरण में सभी 89 सीटों पर मतदान पूरे हुए. शाम चार बजे तक 47% वोटिंग हुई है.
- शाम चार बजे तक गीर सोमनाथ में 50%, भरुच में 49% और मोरबी में 53% मतदान हुआ.
- गुजरात के पहले चरण के मतदान में शाम चार बजे तक तापी में 57%, नवसारी में 53% और पोरबंदर में 40% वोटिंग हुई है.
- शाम 4 बजे तक राजकोट में 46%, वलसाड में 63% और द्वारका में 43% मतदान हुआ है.
- दूसरे चरण में 2 बजे तक 36 फीसदी मतदान
- राहुल ने कहा कि मोदी ने मणिशंकर अय्यर को मुद्दा बनाया, लेकिन भ्रष्टाचार को मुद्दा नहीं बनाया
- राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला, पाटन में एक चुनावी रैली में कहा- बीजेपी ने उद्योगपतियों को सस्ते में जमीन दी
- अंकलेश्वर में श्वेता जिसकी शादी होने वाली है अपना कार्यक्रम छोड़कर वोट डालने गई
- दोपहर 12 बजे तक 19 जिलों की 89 सीटों पर 21.09 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि 11 बजे तक 18 फीसदी और 10 बजे तक 10 फीसदी मतदान हुआ था.
- अफजल गुरू वाले ट्वीट पर विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने एबीपी न्यूज़ पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैं कांग्रेस का सदस्य हूं और 'हर घर से अफजल निकलेगा' वाला ट्वीट मेरा नहीं है. मेरा अकाउंट हैक हुआ था’’(यहां क्लिक कर पढें पूरी खबर)
- वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के महिसागर जिले में रैली के दौरान कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता सलमान निजामी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कहते हैं कि हर घर से अफजल निकलेगा. लेकिन यहां का मुस्लिम भी ऐसा नहीं कहता. क्या गुजरात की जनता इसे माफ करेगी? (यहां क्लिक कर पढें पूरी खबर)
- राज्य की 89 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ है.
- चुनाव के दौरान 100 से ज्यादा ईवीएम के खराब होने की खबरें आईं
- गुजरात में सुबह दस बजे तक कुल 10 फीसदी मतदान हुआ है.
- भावनगर में 11.88, गिर सोमनाथ में 14.3, कच्छ में 5.29, सुरेंद्र नगर में 11.32, राजकोट में 12.51, जामनगर में 7.08, पोरबंदर में 10.39, जूनागढ़ में 11.24, अमरेली में 8.65, नर्मदा में 5.65, भरूच में 8.21,सूरत में 8.65, डांग में 5.66, नवसारी में 11.94, वलसाढ़ में 11.99, तापी में 12.53, मोरबी में 14.2, द्रारका में 9.07, सोमनाथ में 6.82 और बोटाद में 12.55 फीसदी मतदान हुआ है.
- सीएम विजय रूपाणी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरू ने कहा है कि मैं जीत रहा हूं. रुपाणी डरे हुए हैं. उनकी बौखलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह पीएम मोदी को तीन बार राजकोट ले आए. बीजेपी ने कोई विकास नहीं किया है. इसलिए लोग सत्ता परिवर्तन करने जा रहे हैं.
- टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में अपना वोट डाला है.
- कच्छ की मांडवी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के बड़े नेता शक्तिसिंह गोहिल चुनाव लड़ रहे हैं. गोहिल का कहना है कि बीजेपी का गढ़ होने के बावजूद उन्होंने ये सीट चुनी क्योंकि चैलेंज लेना पसंद है. बीजेपी का अहंकार है जो कह रहे हैं कि 150 प्लस सीट जीतेंगे. जीत हमारी होगी
- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम से मैदान में हैं. विजय रुपाणी ने सुबह 9 बजे अपना वोट डाला.
- गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतूभाई वाघानी ने कहा है कि पाटीदार आंदोलन से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने देश में विकास किया है. बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेगी.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेश धनानी ने वोट डाल दिया है. उन्होंने कहा है कि सौराष्ट्र में बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाएगी. कांग्रेस 128 से ज्यादा सीट जीतेगी.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. राहुल ने लिखा है, ''मतदाताओं की भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है. गुजरात चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत स्वागत और अभिनन्दन. गुजरात की जनता से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.
- मोरबी के नीलकंठ बूथ पर सुबह से लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं.
- सुबह से ही लोगों में वोटिंग का उत्साह देखा जा रहा है. सोमनाथ में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. यहां महिलाएं भी बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रही हैं.
- राज्य में पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग शुरु हो चुकी है. वोटिंग शाम पांच बजे तक होगी. अगर आप गुजरात से हैं तो आप अपनी स्याही लगी उंगली की सेल्फी एबीपी न्यूज़ को भेज सकते हैं. हम आपकी सेल्फी टीवी और अपनी वेबसाईट पर दिखाएंगे. (ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)
- चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, ''आज गुजरात में पहला चरण मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने और बड़ी संख्या में वोट करने के लिए अपील करता हूं.''
- पीएम मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है, ''मैं विशेष रूप से युवाओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करता हूं.''
- गुजरात की 89 सीटों पर 977 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार जामनगर देहाद और सबसे कम तीन उम्मीदवार, झागड़िया और गड़वी में हैं.
- पहले चरण की जो कुल 89 सीटें हैं उनमें से 53 सीटें ग्रामीण इलाके की और 36 सीटें शहरी इलाके की हैं.
- ग्रामीण इलाकों की 53 सीट में से बीजेपी के पास 32 और कांग्रेस के पास 17 सीटें हैं. वहीं शहरी इलाके की 36 सीटों में से बीजेपी के पास 31 और कांग्रेस के पास सिर्फ 5 सीटे ही हैं, यानी पहले चरण के दोनों ही इलाकों पर बीजेपी का दबदबा साफ नज़र आता है.
यह भी पढ़ें-
नहीं थम रहा 'नीच विवाद', अब पीएम मोदी ने बताया- किस कांग्रेसी ने दी कौन सी गाली?
मेरे बयान से गुजरात में कांग्रेस को नुकसान हुआ तो किसी भी सजा के लिए तैयार: मणिशंकर अय्यर
बीजेपी सांसद ने पार्टी और संसद सदस्यता से दिया इस्तीफा, पीएम की नीतियों को बताया वजह
गुजरात: बीजेपी ने वोटिंग से एक दिन पहले जारी किया संकल्प पत्र, पटेल आरक्षण का वादा नहीं