दीपावली के दौरान पटाखों के ज्यादा इस्तेमाल से पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ता है. तेज आवाज वाले पटाखे न सिर्फ प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि दिल के मरीजों और पक्षियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसीलिए कई राज्य सरकारें पटाखों पर सख्त पाबंदियां लगाती हैं. दिल्ली सरकार ने इस बार ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दे दी है. 

Continues below advertisement

पटाखों के इस्तेमाल से होने वाले प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, खासकर दीपावली के समय. इस दौरान लाखों लोग एक साथ पटाखे जलाते हैं, जिससे कई दिनों तक आसमान धुएं और हानिकारक गैसों से घिरा रहता है. पटाखों का निर्माण विभिन्न रसायनों और मिश्रणों से किया जाता है. इनमें मुख्यतः सल्फर, रिड्यूसिंग एजेंट, ऑक्सीडाइज़र, स्टेबलाइजर्स और रंग मिलाए जाते हैं, जो पटाखे जलाने पर रंग-बिरंगी रोशनी उत्पन्न करते हैं.

पटाखों में क्या क्या मिलाया जाता है?

Continues below advertisement

पटाखों में सल्फर, ऑक्सीडाइजर, स्टेबलाइजर, रिड्यूसिंग एजेंट और कई तरह के रंग मिलाए जाते हैं. इनमें एंटीमोनी सल्फाइड, बेरियम नाइट्रेट, लिथियम, तांबा, एल्यूमिनियम और स्ट्रांशियम जैसे रसायन शामिल होते हैं, जो जलने पर जहरीली गैसें छोड़ते हैं. इन गैसों के कारण हवा की गुणवत्ता (Air Quality Index) तेजी से गिरती है और दीपावली के दिनों में आसमान काला पड़ जाता है. खासकर ठंड के मौसम में जब कोहरा भी होता है तो प्रदूषण और ज्यादा बढ़ जाता है.

दूसरी ओर, दीपावली का त्योहार अक्सर सर्दियों के करीब आता है, जिससे वातावरण में कोहरा और धुंध भी बढ़ जाती है. इस कारण, पटाखों से निकलने वाला धुआँ हवा में लंबे समय तक ठहरता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब हो जाता है. विशेषकर बड़े शहरों जैसे दिल्ली में यह स्थिति गंभीर हो जाती है, जहां वायु प्रदूषण पहले से ही उच्च स्तर पर होता है. इस दौरान धुंध और धुआं मिलकर लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, विशेषकर हृदय और फेफड़ों की समस्याओं वाले व्यक्तियों के लिए खतरा बढ़ जाता है.

ग्रीन पटाखे पर्यावरण के लिए सुरक्षित

ग्रीन पटाखों को पर्यावरण के लिए सुरक्षित और इको-फ्रेंडली माना जाता है. इन पटाखों के निर्माण में वे हानिकारक रसायन शामिल नहीं किए जाते जो सामान्य पटाखों में होते हैं, जैसे एल्युमिनियम, बैरियम, पोटेशियम नाइट्रेट और कार्बन. इनकी जगह कम हानिकारक तत्वों का उपयोग किया जाता है जिससे प्रदूषण काफी हद तक कम होता है. ग्रीन पटाखे आकार में छोटे और आवाज में हल्के होते हैं, इसलिए ये ध्वनि प्रदूषण भी नहीं फैलाते. हालांकि, ये सामान्य पटाखों की तुलना में थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन पर्यावरण की दृष्टि से ये एक बेहतर और जिम्मेदार विकल्प माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें-

Bihar Assembly Elections 2025: क्या होगी तगड़ी फाइट? बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर C Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख का चौंकाने वाला दावा