Greater Noida Development Authority: औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में अनियमितता की जड़ें जमा चुके अधिकारियों और कर्मचारियों की अब खैर नहीं है. औद्योगिक विकास विभाग (Industrial Development Department) में मनमानी करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई कर रहे उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने एक और कार्रवाई करते हुए नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक गौरव बंसल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. जिसके लिए जांच अधिकारी की नियुक्ति की गई है.


प्रबंधक गौरव बंसल पर आरोप है कि उन्होंने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर स्वयं अपने स्तर से पुराने भूखंडों का आवंटन निरस्त कर अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाया. जांच में शिकायत सही मिलने पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बुधवार को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रबंधक गौरव बंसल के निलंबन के साथ ही कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है.


अनियमितता करने वाले अधिकारियों पर लगातार हो रही है कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जब से औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाली है, तब से उन्होंने उद्यमियों का शोषण करने वाले और मनमानी के साथ ही अनियमितता में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम चला रखी है.


इससे पहले भी नप चुके हैं कई अधिकारी
पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात दो अधिकारियों के खिलाफ निलंबन के साथ ही यूपीसीडा वाराणसी रीजन में भी तैनात एक अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. मंत्री नंदी ने पिछले दिनों अनियमितता के आरोप में ग्रेटर नोएडा में तैनाती की अवधि में विशेष कार्याधिकारी के पद पर तैनात नवीन कुमार सिंह और उप महाप्रबंधक श्रीमती निमिषा जैन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए थे जो चल रही है.


निलंबित किये गये अधिकारी पर हैं क्या आरोप?
नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक गौरव बंसल ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनाती के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई किए जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए मंत्री नंदी ने कहा कि औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में मनमानी करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा.


और न ही उद्यमियों और निवेशकों के उत्पीड़न को बर्दाश्त किया जाएगा. अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलती है और वह शिकायत जांच में सही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी.


UK PM Race: अब ब्रिटिश पीएम की रेस में बचे केवल दो नाम, पांचवें राउंड में भी टॉप पर रहे ऋषि सुनक


COVID 19: नौ राज्यों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश