नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हो रही धांधली, खासकर सेक्सुअल ऑफेंसिव कंटेट पर लगाम लगाने को लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह जल्द ही एक ऐसी व्यवस्था करने वाली है जिससे इसपर काबू पाया जा सकेगा. सरकार ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले सेक्सुअल ऑफेंस कंटेट की रोकथाम को लेकर वो तैयारी कर रही है.

सरकार ने कहा है कि इस तरह के कंटेट पर लगाम लगाने के लिए जल्द ही एक केंद्र के स्तर पर व्यवस्था की शुरुआत करेगी जो सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले सेक्सुएल ऑफेंस यानि यौन अपराध जैसी साम्रगी को अपलोड होने से रोकेगी.

जस्टिस एमबी लोकुर और यूयू ललित की बेंच ने सरकार से कहा है कि वह इस तहर की गंभीर चीजों पर लगाम लगाने के लिए एक व्यवस्था का निर्माण करे और यह भी बताए की यह व्यवस्था किस विभाग के अंदर काम करेगी. एडिशनल सॉलीसीटर जनरल महिंदर सिंह ने बाताया कि जल्द ही व्यवस्था की शुरुआत होगी जिसके तहत सोशल मीडिया पर इस तरह के कंटेट को अपलोड करने और सरकुलेट करने से रोका जाएगा.

अंग्रजी अखबार द हिन्दु के मुताबिक गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और फेसबुक को अपेक्स कोर्ट ने नोटिस जारी किया था और जवाब में उन्होंने कहा था कि ऐसे कंटेट को ऑटोमेटिक ब्लॉक करना संभव नहीं है.