Govindacharya Ganga Samvad Yatra Start Today : जाने माने चिंतक और बीजेपी के पूर्व नेता के. एन. गोविंदाचार्य गंगा की निर्मलता, अविरलता व जल संरक्षण के महत्व के बारे में जन जागरूकता के प्रसार के लिए आज से गंगा संवाद यात्रा शुरू करेंगे. वह उत्तर प्रदेश के नरौरा (बुलंदशहर) से गंगा संवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. उनकी यह यात्रा 30 नवंबर 2022 को कानपुर के बिठूर में जाकर समाप्त होगी.


यात्रा के शुरू होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गंगा और गोवंश के प्रति लोगों में भावनात्मक लगाव तो है, लेकिन जिम्मेदारी का भाव शून्य होता जा रहा है. उन्होंने कहा, 'हमें अपने कर्तव्यबोध को समझने की जरूरत है. सरकार और समाज के साझा प्रयास से गंगा और गोवंश दोनों का संरक्षण संभव है.'


इसलिए चुनी ये तारीख


गोविंदाचार्य ने कहा, 'नरौरा में गंगा की अविरलता बाधित होनी शुरू होती है और प्रदूषण में वृद्धि कानपुर के पास नदी की समस्या को विकराल बना देती है.' उन्होंने कहा कि पर्यावरणविद् जी.डी. अग्रवाल ने गंगा के लिए अनशन किया और गंगा के लिए ही 11 अक्टूबर 2018 को उन्होंने प्राण त्याग दिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस यात्रा के लिए 11 अक्टूबर की तारीख चुनी है. हमारा यह कार्यक्रम 11 अक्टूबर से ही शुरू होगा.


थोड़ा बहुत काम ही हुआ


गंगा की सफाई को लेकर उन्होंने कहा, '2014 से लेकर अभी तक के कुछ कार्य आशा एवं उत्साह जगाने वाले हैं, लेकिन फिर भी सम्पूर्णता और गंभीरता से हमें गंगा की समस्या के समाधान के बारे में पुनरीक्षण करना होगा. अभी कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. आम जन भी कई तरह की लापरवाहियां करके गंगा को प्रदूषित कर रहा है. इस यात्रा को शुरू करने का मकसद यही है कि हम आम जन से लेकर जिम्मेदारों तक को जागरूक कर सकें ताकि वह स्वच्छ गंगा के लिए ठीक से काम कर सकें.'


ये भी पढ़ें


Shiv Sena Symbol: पार्टी का नाम मिलने पर सीएम शिंदे बोले- बालासाहेब के विचारों की जीत हुई, उद्धव ठाकरे ने जारी किया चिह्न