कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार कानून के शासन से दूरी बना रही है.

धनखड़ ने डॉ बी आर आंबडेकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, ‘‘डॉ बी आर आंबेडकर की आत्मा पर बड़ा हमला किया जा रहा है. मैं पश्चिम बंगाल में शासन के संविधान के मार्ग से हटने पर बहुत चिंतित और दुखी हूं.’’

पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद से धनखड़ का तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ गतिरोध जारी है. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार कानून के शासन से दूरी बना रही है.’’

राज्यपाल ने बाद में ट्विटर पर कहा, ‘‘संविधान के अनुरूप शासन सुनिश्चित करने और पुलिस और प्रशासन को राजनीतिक रूप से तटस्थ बनाने का समय है.’’

ये भी पढ़ें:

Bharat Bandh: जानिए 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ के दिन क्या रहेगा चालू और क्या बंद 

फिल्म 'आदिपुरुष' बनने से पहले विवादों में, रावण का किरदार निभा रहे सैफ को अपने बयान के लिए मांगनी पड़ी माफी