नई दिल्ली : सरकार ने नोटबंदी के बाद से ही 1000 रूपये के नए नोट को लेकर चल रही चर्चाओं और अफवाहों पर आज लगाम लगा दिया. तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए सरकार ने साफ किया कि एक हजार रुपए का नया नोट लाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. सरकार का अभी पूरा ध्यान जरूरी नोटों की सप्लाई पर है.
यह भी पढ़ें : 2.5 लाख से ज्यादा के कितने पुराने नोट जमा? रिजर्व बैंक को इसकी जानकारी नहीं !
शक्तिकांत दास ने नोटबंदी के बाद अब एक बड़ा एलान किया है
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ये एलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार की अभी 1000 के नए नोट लाने की कोई योजना नही है. शक्तिकांत दास ने कहा है कि फिलहाल पूरा जोर पांच सौ के नए नोट और छोटे नोटों की सप्लाई पर है. शक्तिकांत दास ने लोगों से जरूरत के हिसाब से ही पैसे निकालने की अपील भी की है ताकि कुछ लोगों के जरूरत से ज्यादा पैसा निकालने के कारण जरूरमंदों को दिक्कत ना हो.
यह भी पढ़ें : RBI की बैंकों को नसीहत, 'डिजिटल बैंकिंग नहीं अपनाया तो बन जाएंगे इतिहास'
एटीएम में पैसे खत्म होने की शिकायत पर ध्यान दिया जाएगा
इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने कहा एटीएम में पैसे खत्म होने की शिकायत पर ध्यान दिया जाएगा. गौरतलब है कि नोटबंदी के समय से ही इस बात की चर्चा रही है कि एक हजार का नोट फिर से बाजार में आएगा. फिलहाल दो हजार का नोट और 500 का नया नोट बाजार में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : तमाम पेमेंट नेटवर्क के लिए एक ही क्यूआर कोर्ड, भारतक्यूआर शुरू
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पिछले सप्ताह कहा था कि बंद किये गये 500, 1,000 रपये के नोटों के स्थान पर नये नोटों को जारी करने का काम ‘‘करीब करीब सामान्य हो चला है. ’’ रिजर्व बैंक रोज के हिसाब से नोटों की सप्लाई की स्थिति पर नजर रखे हुये है.