प्याज के निर्यात के ऊपर लगे बैन को भारत सरकार ने हटाने का फैसला किया है. केन्द्र ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सभी तरह के प्याज के किस्मों को 1 जनवरी से निर्यात की इजाजत दे दी है. गौरतलब है कि सरकार के तरफ से 14 सितंबर 2020 को प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई थी.
इससे पहले केंद्र सरकार ने सितंबर 2019 में भी प्याज के निर्यात पर रोक लगाई थी. उस समय मांग और आपूर्ति में बहुत ज्यादा अंतर आ जाने की वजह से प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी थीं. महाराष्ट्र जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश और बाढ़ के चलते प्याज की फसल को भारी नुकसान पहुंचा था.
सरकार ने यह फैसला देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और घरेलू बाजार में लगातार बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए लिया था. इसके साथ ही प्याज की दो किस्मों 'बेंगलोर रोज' और 'कृष्णपुरम प्याज' के निर्यात पर लगा प्रतिबंध भी एक जनवरी से हट जाएगा. सरकार ने प्याज की इन दो किस्मों के निर्यात पर नौ अक्तूबर 2020 को जारी एक अधिसूचना में रोक लगाई थी.