जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में सभी समुदायों के लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. कई शिष्टमंडलों से मुलाकात के दौरान बातचीत में महबूबा ने कहा, "हमारी सरकार सभी समुदायों के विकास के लिए काम कर रही है." सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से सूबा और आवाम के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल के लोगों को धैर्य पूर्वक सुना और समय सीमा के भीतर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश में ओला गिरने से किसानों की फसल बर्बाद, सीएम शिवराज से मांगी मदद

मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल करने वालों पर ओवैसी ने साधा निशाना