दार्जीलिंग: जीजेएम ने केंद्र सरकार से अलग गोरखालैंड की मांग पर संवाद शुरू करने की मांग की है. जीजेएम ने कहा कि यह महज कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है. इस बीच अशांत दार्जीलिंग पहाड़ियों में एक वाहन में आग लगा दी गयी और दो कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.


आंदोलन चला रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में एक अलग राज्य लोगों की आकांक्षा है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.


जीजेएम महासचिव रोशन गिरि ने कहा, "केंद्र सरकार को संवाद की शुरूआत करनी चाहिए और ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि "ममता बनर्जी सरकार स्थिति से कानून व्यवस्था की समस्या के रूप में निपट रही है".