Google Ex Employee Aakriti Walia: गूगल ने एक बार फिर से बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की है. इसका असर भारत में भी पड़ा है. गुरुग्राम की रहने वाली आकृति वालिया भी इस दुखद घटना का शिकार हो चुकी हैं. आकृति, Google में क्लाउड प्रोग्राम मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं. हाल ही में उन्होंने कंपनी में 5 साल पूरे किए थे और इसे Googleversary के तौर पर सेलीब्रेट भी किया था. इस जश्न के ठीक बाद दिन बाद ही उन्हें कंपनी से बाहर कर दिया गया. उन्हें मीटिंग से ठीक पहले पता चला कि उन्हें बाहर कर दिया गया है. 


मीटिंग से ठीक पहले उनके कंप्यूटर पर एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें नौकरी से निकालने की जानकारी थी. अपने कंप्यूटर पर Access Denied का मैसेज देखकर वह सन्न रह गईं. अब आकृति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म LinkedIn पर अपना दुख शेयर किया है. अपने लिंक्डइन पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले अपनी 5 साल की Google वर्सरी मनाई थी, मुझे नहीं पता था कि यह मेरी आखिरी होगी."


मीटिंग से ठीक पहले हुई जानकारी


उन्होंने कहा, "10 मिनट बाद मीटिंग थी और मैं मीटिंग के लिए तैयार हो रही थी. जैसे ही यह मैसेज आया तो पहले विश्वास ही नहीं हुआ. उसके बाद लगा कि मैं ही क्यों?" उन्होंने आगे कहा, "अब इस छंटनी के कई दिन बीत चुके हैं, इसलिए मैंने अब इसे स्वीकार कर लिया है और अब आगे की बढ़ रही हूं." उन्होंने कहा, "जब तक दूसरी नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक मेरे परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा."


बेटी को समझाना मुश्किल- आकृति


आकृति ने अपनी पोस्ट में बड़ी ही भावुक बात कही. उन्होंने कहा, "मैंने तो इसे स्वीकार कर लिया और आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन इस समय सबसे मुश्किल काम है अपनी बेटी को समझाना. वह हर रोज पूछती है कि मम्मा आप ऑफिस क्यों नहीं जा रही हो?" उन्होंने आगे कहा, "उसे समझाने में वक्त लगेगा." बता दें कि कुछ समय पहले ही गूगल ने अपने 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है. 


कर्मचारियों के बाद रोबोट को भी निकाला


कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल ने रोबोट को भी नौकरी से निकाल दिया है. जानकारी के मुताबिक, गूगल ने उस रोबोट को भी नौकरी से निकाल दिया जो ऑफिस में कैफेटेरिया की साफ-सफाई करने का काम करता था. जानकारी के मुताबिक, कंपनी को इस रोबोट का खर्चा उठाना काफी महंगा पड़ रहा था. 


ये भी पढ़ें-Used Cars: 01 अप्रैल से पुरानी कार खरीदना हो जाएगा मुश्किल, बढ़ जाएगा कंपनियों पर बोझ