Amazon को टक्कर देने के लिए Google ने फ्री की प्रोडक्ट लिस्टिंग, व्यापारियों के लिए बड़ा मौका
एबीपी न्यूज़ | 22 Apr 2020 02:47 PM (IST)
लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर व्यापारियों का काम पूरी तरह से ठप्प है. ऐसे में गूगल ने व्यापारियों के लिए अपने सर्च इंजन पर फ्री प्रोडक्ट लिस्टिंग सर्विस का ऐलान किया है.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गूगल ने अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर व्यापारियों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. गूगल ने अपने सर्च इंजन पर व्यापारियों के लिए प्रॉडक्ट्स की लिस्टिंग फ्री कर दी है. इस बदलाव के बाद देशभर के व्यापारी गूगल पर अपने प्रोडक्ट को फ्री लिस्ट कर सकेंगे. कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर का रिटेल सेक्टर ठप्प हो गया है. व्यापारियों के पास ऑनलाइन सामान बेचने का एक मात्र ऑप्शन है. ऐसे में संघर्ष कर रहे व्यापारियों के लिए एक अवसर साबित हो सकता है. वहीं ऐसा भी प्रतीत होता है कि अमेजन और दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों से मुकाबला करने के लिए गूगल ने ये बदलाव किया है. गूगल का ये कदम अपनी ई-कॉमर्स सर्विस को मजबूत करने की कोशिश भी हो सकती है, जिसपर अभी ज्यादातर अमेजन का कब्जा है. हालांकि गूगल का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से व्यापारियों की मुश्किलों को देखते हुए कंपनी अपने शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्टस की लिस्टिंग फ्री कर रही है. इससे व्यापारियों को सीधे ग्राहकों से जुड़ने में मदद मिलेगी. गूगल का दावा है कि रिटेलर्स उन लाखों लोगों तक फ्री में पहुंच सकते हैं जो खरीददारी के लिए हर दिन उनके सर्च इंजन पर आते हैं. न्यूज पब्लिशर को भी विज्ञापन सेवा शुल्क में 5 महीने की छूट इससे पहले गूगल ने ऐलान किया था कि वह अपने न्यूज पार्टनर्स से पांच महीनों तक विज्ञापन सेवा शुल्क नहीं लेगी. दरअसल दुनियाभर के कई न्यूज पब्लिशर अपने डिजिटल व्यापार पर विज्ञापन के लिए गूगल ऐड मैनेजर की सहायता लेते हैं. इसलिए इस संकट की घड़ी में गूगल ने उन्हें राहत देने का फैसला लिया है. ग्लोबल पार्टनरशिप न्यूज के निदेशक जेशन वॉशिंग ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. ऐसे में गूगल न्यूज ने वित्तीय मदद देने की पहल शुरू की है. इस पहल के तहत पूरी दुनिया में वास्तविक पत्रकारिता करने वाले समाचार संस्थानों को आर्थिक मदद दी जाएगी.