पुणे: पुणे रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के तीन यात्रियों से शुक्रवार को 2.49 करोड़ रुपये की कीमत का सोना जब्त किया गया. राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के एक इंस्पेक्टर ने बताया, ‘‘स्टेशन पर पहुंची चेन्नई-मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान हमारी पुलिस टीम इन तीन संदिग्ध यात्रियों के पास पहुंची और जब इन यात्रियों से प्लास्टिक के दो बक्सों के अंदर के सामान के बारे में पूछा गया तो वे गोलमोल जवाब देने लगे.’’
अधिकारी ने बताया कि बक्सा खोलने पर उसके अंदर से करीब 2.49 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और सोना बरामद हुआ. पुलिस टीम को तीनों से ना तो कोई संतोषजनक उत्तर मिला और ना ही वे इस सोने के बार में कोई दस्तावेज ही दिखा सके, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. मामले में जांच जारी है.