नई दिल्ली: देश में इस साल जुलाई-सितंबर की तिमाही में सोने की मांग 24% घटी है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने जीएसटी और एंटी-मनीलॉन्ड्रिंग कानून को सोने की मांग में गिरावट की मुख्य वजह बताई है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के प्रबंध निदेशक सोमसुंदराम पीआर ने बताया कि 2017 की तीसरी तिमाही में भारत की सोने की मांग 24 फीसदी घटकर 146 टन हो गई, क्योंकि जीएसटी और मनी लॉन्ड्रिंग कानून और "ग्रामीण इलाकों में अप्रत्याशित बारिश ने ग्रामीण मांगों पर बुरा असर डाला."
सोमसुंदरम पी. आर. ने बताया कि जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर को बाद में इस कानून के दायरे से बाहर कर दिया गया. इससे इस साल की चौथी तिमाही में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.
पहले ज्वैलरी पर टैक्स 1.5 से 2 फीसद थी, जो कि जीएसटी के बाद 3 फिसदी हो गई. सरकार ने 28 अगस्त को इसमें जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर को भी शामिल कर लिया. 50 हजार रुपए से ज्यादा की बिक्री पर खरीदार का पैन-आधार आदि लेना जरूरी हो गया.