Sonali Phogat Murder Case: अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जारी हलचल के बीच गोवा पुलिस (Goa Police) ने पुष्टि की है कि जल्दी ही आरोप पत्र दायर किया जाएगा. उत्तरी गोवा के एसपी शोबित सक्सेना ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जांच के लिए हरियाणा (Haryana) गई पुलिस की टीम वापस आ गई है और जांच का विश्लेषण कर रहे हैं. वरिष्ठ स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है. हमें रिमांड के बाद ऑब्जेक्टिव आधार पर चार्जशीट दाखिल करने का भरोसा है. 


उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस की अवैध नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. पिछले कुछ वर्षों में अवैध ड्रग्स की रिकॉर्ड बरामदगी हुई है. उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो इनकी आपूर्ति, उपभोग, स्टॉक करते हैं या अपने परिसर को नशीली दवाओं की खपत के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं.


कर्लीज रेस्तरां को भी गिराया गया


इससे पहले एनजीटी के आदेश पर बीते दिन गोवा के कर्लीज रेस्तरां को भी गिराया गया है. इस रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स को सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अभी वे जमानत पर बाहर हैं. यह गोवा का वही रेस्तरां था जहां सोनाली फोगाट को कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया गया था. 


सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक


सोनाली फोगाट मौत से कुछ घंटे पहले इसी रेस्तरां में पार्टी भी कर रही थीं. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्लीज रेस्तरां के विध्वंस पर रोक भी लगाई थी. कोर्ट ने कर्लीज रेस्तरां के 42/10 पार्ट को गिराने पर इस शर्त के साथ रोक लगा दी थी कि वहां कोई व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी. इसके बाद डिमोलिशन टीम ने कर्लीज रेस्तरां के 42/10 पार्ट को छोड़कर बाकी हिस्से को गिरा दिया था. 


गोवा में हुई थी सोनाली फोगाट की मौत


सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को गोवा के अंजुना के एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट का पता चला था, जिसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, उसके सहयोगी सुखविंदर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. 


जबरन दी गई थी ड्रग्स


पुलिस पूछताछ में सुधीर सांगवान ने कबूल किया कि उन्होंने सोनाली को जबरन ड्रग्स दी थी. इस केस की जांच कर रही गोवा पुलिस (Goa Police) की टीम ने हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले में सोनाली फोगाट के आवास का भी दौरा किया था और तीन डायरियां जब्त की थी. पुलिस सर्च टीम ने सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के बेडरूम, अलमारी और पासवर्ड से सुरक्षित लॉकर की भी जांच की थी. 


ये भी पढे़ं- 


सोनाली फोगाट की आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज, बेटी ने गोवा पुलिस की जांच पर उठाए सवाल


Sonali Phogat Murder Case: गोवा कोर्ट ने बढ़ाया आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर का रिमांड, दस्तावेजों को लेकर की होगी पूछताछ