Utpal Parrikar Goa Election: गोवा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कई उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, पार्टी ने पणजी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) को टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उत्पल ने निर्दलीय चुनाव लड़े का फैसला किया है. अब उत्पल ने अपने एक इंटरव्यू में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने और उसके बाद खुद चुनावी मैदान में उतरने के फैसले पर जवाब दिया है.
फैसला लेना था काफी मुश्किल - उत्पलएनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में उत्पल पर्रिकर ने कहा कि, ये मेरे लिए एक काफी कड़ा फैसला था. मेरे पिता ने इस विधानसभा क्षेत्र में काम कर पार्टी को ग्राउंड जीरो पर खड़ा किया. करीब 2 दशक तक वो यहां रहे. मेरा यहां के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ संबंध है. जिन्होंने पार्टी को खड़ा करने का काम किया.
पॉलिटिक्स में क्यों उतरे उत्पल पर्रिकर? दिया जवाबजब उत्पल से इस इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि, उनके पिता नहीं चाहते थे कि आप पॉलिटिक्स में आएं... इस पर उत्पल ने कहा कि, जब मैंने देखा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी कुछ गलत हो रहा है तो किसी न किसी को खड़ा होना था. मैं उनका बेटा हूं इसीलिए आज राजनीति में आया. मुझे उम्मीद थी कि पार्टी मुझे मौका देगी. उत्पल ने कहा कि, पिछली बार मैं चुनाव लड़ सकता था. क्योंकि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मुझे ऐसा करने के लिए कह रहे थे. लेकिन मैं पार्टी के साथ खड़ा रहा. मैंने तब इसे स्वीकार किया और कुछ भी नहीं कहा.
'बीजेपी ने गलत उम्मीदवार को दिया टिकट'उत्पल पर्रिकर ने कहा कि, इस बार बीजेपी ने जिस उम्मीदवार को इस क्षेत्र से टिकट दिया है वो एक डिफॉल्टर है. उसने हमेशा बीजेपी के खिलाफ काम किया है. हमारे वोटर उसे वोट नहीं करना चाहते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी काम नहीं करना चाहते हैं. उनके खिलाफ रेप और कई तरह के मामले दर्ज हैं. मैंने जब अपना इस्तीफा दिया था तो पार्टी को कहा था कि इस सीट पर किसी अच्छे उम्मीदवार को भेज दीजिए, मैं घर चला जाऊंगा.