Sonali Phogat Death: रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) में नजर आने वाली सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मंगलवार को गोवा (Goa) में मौत हो गई थी. इस मामले पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सोनाली की मौत को हम सीरियली ले रहे हैं. डीजीपी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और डीजीपी के अनुसार, सोनाली की मौत हार्ट अटैक (Heart Atttack) की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि इसका स्पष्ट कारण जांच और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट (Post-mortem Report) आने के बाद पता चलेगा.


बता दें कि उत्तर गोवा के अंजुना के एंथनी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया था और पुलिस ने भी अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. इन सब के बीच आज उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा तब उनकी मौत का असली कारण सामने आएगा. वहीं उनके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं. उनके परिजन मंगलवार रात को ही गोवा पहुंच गए थे.


खाना खाने के बाद बेचैनी की शिकायत


पुलिस के मुताबिक सोनाली फोगाट अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गावो घूमने के लिए आई हुई थीं. यहां उन्होंने अंजुना के कर्लीज रेस्त्रां में खाना खाया जिसके बाद उन्हें बेचैनी की शिकायत होने लगी थी. इसके बाद उन्हें वहीं के एथंनी अस्पातल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले में किसी भी प्रकार की साजिश का कोई शक नहीं लग रहा है.


सामने आई सीबीआई जांच की मांग


हरियाणा (Haryana) में एक तरफ जहां सोनाली (Sonali Phogat) की मौत पर उनके परिजनों ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है तो वहीं विपक्षी पार्टियों (Opposition Parties) ने पूरे मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की है. सोनाली की बहन रमन (Raman) का कहना है कि गोवा (Goa) में खाना खाने के बाद बेचैनी महसूस करने पर उन्हें कॉल करके बताया था कि वह स्वस्थ नहीं हैं, घबराहट महसूस कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत के पीछे साजिश? आज होगा पोस्टमार्टम, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज


ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Death: गोवा पुलिस के सामने सोनाली फोगाट के भाई ने किया बड़ा दावा, बोले- मेरी बहन की हुई है हत्या