पणजी: गोवा में आज मतदान शुरू हो गया है. इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दावा किया कि विधानसभा चुनावों में भाजपा दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी और अगली सरकार अपने दम पर बनाएगी.

शुक्रवार को पर्रिकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी गोवा में दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी. हम अगली सरकार बनाएंगे. लोग राज्य में विकास और आधारभूत परियोजनाएं जारी रखने के लिए वोट देंगे.’’ गौरतलब है कि गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव होंगे. मतगणना 11 मार्च को होगी.

यह भी पढ़े:

पंजाब और गोवा में आज वोटिंग, पंजाब की सभी 117 और गोवा की सभी 40 सीटों पर एक ही चरण में मतदान