इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस ने Global Terrorism Index 2025 जारी किया है. इसमें आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान को दूसरे नंबर पर रखा गया है. पाकिस्तान में 2024 में आतंकवाद से हुईं मौतों में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं पाकिस्तान में पिछले साल 1000 से ज्यादा आतंकी हमले हुए, जबकि 2023 में यह संख्या 517 थी. पाकिस्तान में साल 2000 से पहली बार 1000 से ज्यादा आतंकी वारदातें हुई हैं. 

Global Terrorism Index में आतंकवाद को लेकर 163 देशों के नाम हैं. इसमें भारत को 14वीं रैंक पर रखा गया है. यह  Index आतंकवाद की घटनाओं, इनमें हुईं मौतों, घायलों की संख्या और देश पर असर के आधार पर तैयार किया गया है. इस लिस्ट में अमेरिका को 34वें जबकि चीन को 49वें नंबर पर रखा गया है. लिस्ट में पहले नंबर पर बुर्किना फासो है. 

पाकिस्तान 2 अंक ऊपर पहुंचापिछले साल पाकिस्तान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर था. लेकिन इस बार वह दो पायदान ऊपर होकर टॉप 2 में पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बड़ी वजह अफगानिस्तान से जुड़ा आतंकी संगठन तहरीर ए तालिबान पाकिस्तान(TTP) है. टीटीपी पाकिस्तान में तेजी से उभरता हुआ संगठन है. टीटीपी ने इस साल पाकिस्तान में 482 हमलों के लिए जिम्मेदारी ली है. इनमें 585 लोगों की मौत हुई है. जो 2023 की तुलना में 91 प्रतिशत ज्यादा है. 

अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद से टीटीपी लगातार मजबूत हुई है. अफगानिस्तान का बॉर्डर इन आतंकियों के लिए सुरक्षित घर बन गया है. टीटीपी ने पाकिस्तान में सुरक्षाबलों के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर को भी निशाना बनाया है. टीटीपी पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है. 

2024 में ये आतंकी संगठन रहे सबसे खतरनाक|2024 में सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों की बात करें तो इसमें अभी भी IS और उससे जुड़े आतंकी संगठन सबसे आगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 22 देशों में इन संगठनों ने 1805 हत्याओं की जिम्मेदारी ली है.