बेल्जियम: पंजाब नैशनल बैंक में हुए 11,500 करोड़ के महाघोटाले की खबर एबीपी न्यूज ने आपको सबसे पहले दिखाई थी और अब भी हम इस महाघोटाले से जुड़ी जानकारियां सबसे पहले आप तक पहुंचा रहे हैं. घोटाले का मुख्य आरोपी हीरा व्यापारी नीरव मोदी देश छोड़कर भाग चुका है, वो कहां है कोई नहीं जानता. उसकी खोज में एबीपी न्यूज पहुंचा है यूरोपीय देश बेल्जियम के एंटवर्प शहर. ये वही शहर है जिसने नीरव मोदी को ब्रांड नीरव मोदी बनाया. एंटवर्प शहर को हीरों की राजधानी कहा जाता है. एबीपी न्यूज नीरव मोदी के दफ्तर भी पहुंचा लेकिन वहां नीरव मोदी नहीं मिला. संवाददाता पूनम जोशी ने एंटवर्प शहर के हीरा कारोबारियों से जाना कि नीरव मोदी के घोटाले का असर उनके बिजनेस पर क्या पड़ेगा. संवाददाता पूनम जोशी एंटवर्प शहर में नीरव मोदी के दफ्तर भी पहुंचीं, लेकिन वहां नीरव मोदी नहीं मिला, खबर आ रही थी कि नीरव मोदी बेल्जियम में छिपा हो सकता है. दफ्तर के कर्मचारियों ने नीरव मोदी पर बात करने से मना कर दिया. हीरों की राजधानी कहे जाने वाले बेल्जियम शहर के एंटवर्प शहर में संवददाता पूनम जोशी ने हीरा स्ट्रीट में जाकर हीरा व्यापारियों से बात की. भारतीय मूल के हीरा व्यापारी जयेश मेहता का कहना है कि नीरव मोदी के इस घोटाले से उनके व्यापार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हीरा व्यापारी जुमित मेहता ने कहा कि नीरव मोदी के इस बैंकिंग घोटाले के बाद बेल्जियम में मौजूद बैंक उसे लेकर सख्त हो जाएंगे और आगे आने वाले कुछ दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा. इस केस के ताजा अपडेट्स- - साढे 11 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले पर CBI की दूसरी FIR में बड़ा खुलासा हुआ है, इस FIR में 2017-18 में करीब 5 हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र है. बीजेपी कह रही है कि UPA राज से चल रहा था घोटाला. - पीएनबी महाघोटाले पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच करारे वार हो रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि पीएनबी महाघोटाला एनडीए राज में हुआ वहीं बीजेपी ने इस आरोप को गलत साबित करने के लिए बताया है कि घोटाला 2011 से शुरू हुआ. कांग्रेस के आरोपों का बचाव करने के लिए बीजेपी इलाहाबाद बैंक के पूर्व डायरेक्टर दिनेश दुबे के नाम का जिक्र कर रही है और कह रही है कि घोटाला यूपीए राज में शुरू हुआ. - घोटालेबाज नीरव मोदी पर विदेश मंत्रालय ने FIR के 16 दिन बाद चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उसे नहीं मालूम कि नीरव मोदी कहां है. गौरतलब है कि ABP न्यूज ने दो दिन पहले बताया था कि वो स्विटजरलैंड के दावोस में है. - नीरव और चौकसी पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. गुरुवार और शुक्रवार को मारे गए छापे में कुल 5 हजार 649 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. ईडी ने नीरव और मेहुल को 23 फरवरी को ईडी के मुंबई स्थित दफ्तर में पेश होने के लिए समन किया है. पीएनबी में हुए इस महाघोटाले में आम लोगों से जुड़ा एक बड़ा सवाल है कि आखिर इससे नुकसान किसका है- - सबसे पहले आते हैं खाताधारक यानी जिनके अकाउंट पीएनबी में हैं. खाताधारकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपके पैसे सुरक्षित हैं, वो नहीं डूबेंगे. - दूसरे नंबर पर हैं शेयरधारक जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में निवेश कर रखा है. इनका नुकसान है, क्योंकि घोटाले की खबर के बाद पीएनबी के शेयरों भारी गिरावट हुई है. - तीसरे नंबर पर हैं आम आदमी जो टैक्स देते हैं. इनका भी नुकसान है क्योंकि टैक्सपेयर्स के पैसों से ही सरकार कई काम कराती है, मसलन सड़कें बनवाना, बिजली, पानी और भी कई तरह के काम. इतने पैसों के डूब जाने से इन कामों पर असर पड़ेगा.