शराब का नाम महिलाओं के नाम पर रखने की वकालत करने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री ने मांगी माफी
एबीपी न्यूज़ | 06 Nov 2017 08:33 PM (IST)
महाराष्ट्र सरकार ने 2015 में विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर जिले में शराब की खरीद-बिक्री, उत्पादन और उपभोग पर पाबंदी लगा दी थी.
मुंबई: महाराष्ट्र के सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन ने अपने उस बयान पर माफी मांग ली है, जिसमें उन्होंने शराब का नाम महिलाओं के नाम पर रखने की वकालत की थी. बीजेपी नेता गिरीश महाजन के इस बयान के बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दाखिल की गई थी. उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में शनिवार को एक चीनी मिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा था, ‘‘यदि आप शराब या किसी उत्पाद की मांग बढ़ाना चाहते हैं तो इसका नाम किसी महिला के नाम पर रख दें और देखें कि कैसे मांग में उछाल आता है.’’ अपनी टिप्पणी पर आलोचना का सामना कर रहे मंत्री ने आज माफी मांगते हुए कहा कि उनका मकसद महिलाओं की भावनाएं आहत करना नहीं था. शिकायतकर्ता गोस्वामी ने कहा कि मंत्री ने यह कहकर महिलाओं का अपमान किया कि ब्रैंड का नाम महिलाओं के नाम पर रखने से शराब की बिक्री में उछाल आएगा. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 2015 में विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर जिले में शराब की खरीद-बिक्री, उत्पादन और उपभोग पर पाबंदी लगा दी थी.