Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) और एक लड़की के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बच्ची सीएम शिंदे से मुख्यमंत्री बनने के बारे में सलाह मांगती दिखाई दे रही है. वीडियो में दिख रही लड़की अन्नाद दामरे ने एकनाथ शिंदे से उनके नंदनवन बंगले पर मुलाकात की.

इस दौरान बच्ची ने सीएम शिंदे से पूछा, "क्या वह भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करके मुख्यमंत्री बन सकती है? जब असम में बाढ़ आई थी, तब आप लोगों की मदद के लिए पानी के बीच से गुजरे थे. क्या मैं बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करके मुख्यमंत्री बन सकती हूं?"

बच्ची ने CM शिंदे से लिया गोवाहाटी ले जाने का वादा

बच्ची के इन मासूम सवालों को सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. सीएम एकनाथ शिंदे ने बच्ची का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा, "हां आप मुख्यमंत्री जरूर बन सकती हैं. हम इस पर प्रस्ताव पारित करेंगे.'' इसके बाद बच्ची अन्नादा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस साल दीवाली के दौरान उसे गुवाहाटी (Guwahati) ले जाने का वादा करने को कहा. जिसपर सीएम शिंदे ने हामी भरते हुए कहा, हां हम जरूर चलेंगे. शिंदे ने बच्ची से पूछा कि आप कामाख्या मंदिर जाना चाहती हैं? जवाब में अन्नादा ने हां कहा. बच्ची की इन बातों को सुनकर सीएम शिंदे में वहां मौजूद लोगों से कहा कि ये लड़की बहुत होशियार है. 

बता दें, एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 39 विधायकों के साथ पार्टी में विद्रोह कर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों का गुट 22 जून को गुवाहाटी पहुंचा था. उसके आठ दिन बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी.

इसे भी पढ़ेंः-

LAC Standoff: भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बैठक में भी नहीं निकला ठोस समाधान, LAC पर स्थिरता बनाए रखने पर जताई सहमति

जीएसटी: वरुण गाँधी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ क्यों खोल दिया मोर्चा?