Giriraj Singh Targets Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. वर्तमान में वे बेगूसराय पहुंचे हैं, जहां वे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल होंगे. यह पिछले दो महीनों में उनका तीसरा बिहार दौरा है, जो राज्य में कांग्रेस की सक्रियता को दर्शाता है. राहुल गांधी के इस कदम पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी को पहले अपना 'पलायन' रोकना चाहिए, क्योंकि वे उत्तर प्रदेश से केरल 'पलायन' कर गए हैं.
"बिहार में आया बहुत बदलाव"
गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों को रोजगार दिया है. 2005 से पहले और अब के बिहार को देख लीजिए, बहुत बदलाव आया है."
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज
उन्होंने यह भी कहा, "राहुल गांधी जिस बेगूसराय जा रहे हैं, वहां उनके पिता राजीव गांधी ने 1985 में पेट्रोकेमिकल प्लांट बनाने की बात कही थी, लेकिन कभी नहीं बनाया. वे खुद भी दो बार सांसद रहे, फिर भी कुछ नहीं किया. मोदी सरकार ने वहां 25 हजार करोड़ रुपये लगाकर रिफाइनरी लगाई है." गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें भगवा रंग से नफरत है, इसलिए उन्होंने सफेद रंग को चुना है."
राहुल गांधी ने छात्रों से की ये अपील
इससे पहले राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक मिनट का वीडियो संदेश शेयर किया जिसमें उन्होंने बिहार के युवाओं से सफेद टी-शर्ट पहनकर मार्च में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य बिहार के युवाओं की दुर्दशा की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित करना है. ये युवा देख रहे हैं कि सरकारी नौकरियां दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही हैं और निजीकरण से कोई लाभ नहीं हो रहा. अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाने और उसे (सत्ता से) हटाने के लिए आवाज उठाएं.’’
ये भी पढ़ें-