Giriraj Singh On Population: केंद्रीय ग्राम विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने जनसंख्या कानून पर बात करते हुए कहा कि अगर इस पर कानून नहीं बना तो देश में एकता नहीं बचेगी. उन्होंने इस मुद्दे पर चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि 1978 में चीन की जीडीपी भारत से कम थी. 1979 में चीन वन चाइल्ड प़ॉलिसी लाया और चीन की जीडीपी की खबर सबको है. गिरिराज आगे बोले, चीन में आज एक मिनट में 10 बच्चे पैदा हो रहे हैं और भारत में एक मिनट में 30 बच्चे पैदा होते हैं.


दरअसल, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने की मांग बीजेपी और आरएसएस की तरफ से लगातार की गई है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण क को लेकर आगे बढ़े क्योंकि ये राष्ट्र हित में ही है. उन्होंने कहा कि हम इसका पूरी तरह समर्थन करते हैं और इस मामले पर जब भी बैठक होगी हम शामिल होंगे. डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का विरोध करने वालों की संख्या कम है. 


मोहन भागवत का सरकार को साफ संदेश


इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी अपनी आवाज इस मुद्दे पर उठाई थी. मोहन भागवत ने एक भाषण के जरिए सरकार को साफ संदेश देते हुए कहा कि देश को व्यापक सोच के बाद जनसंख्या नीति तैयार करनी चाहिए और इस सभी समुदायों पर समान रूप से लागू करना चाहिए. 


कानून लाने पर सरकार का क्या है रुख?


स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार (Minister of State for Health and Family Welfare Bharti Praveen Pawar) ने अपने एक बयान में कहा कि आधुनिक गर्भनिरोधक उपयोग बढ़कर 56.5 प्रतिशत हो गया है जबकि परिवार नियोजन की अधूरी आवश्यकता केवल 9.4 प्रतिशत है. 2019 में कच्ची जन्म दर (CBR) घटकर 19.7 रह गई है जिस कारण सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए किसी भी कानूनी उपाय पर विचार नहीं कर रही है.


यह भी पढ़ें.


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिला सिखों का समर्थन, SAD नेताओं ने किया एलान