General Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने 73,000 ऐसे मतदान बूथों की पहचान की है, जहां वह कमजोर स्थिति में है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे बूथ पर पार्टी की स्थिति सुधारने के लिए एक समिति गठित की  गई है. माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का लक्ष्य इन सभी बूथ पर मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करना है.


बीजेपी ने कमजोर बूथ के लिए जिस कमेटी का गठन किया है सूत्रों के मुताबिक उस कमेटी के अध्यक्ष पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत पांडा होंगे. पांडा के अलावा समिति में महासचिव सीटी रवि, सांसद दिलीप घोष और पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य भी शामिल हैं.


दक्षिणी और पूर्वी राज्यों से हैं अधिकतर बूथ


सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इनमें से अधिकतर बूथ दक्षिणी और पूर्वी राज्यों से हैं. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी 150 ऐसी सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक खाका तैयार कर रही है जहां पिछले चुनावों में उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. 


इस समिति ने एक रिपोर्ट तैयार कर कमजोर बूथ पर पार्टी की स्थिति सुधारने की रणनीति सुझाई है. सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट को बीजेपी महासचिवों की एक बैठक में पेश किया जाएगा और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.


2019 के लोकसभा चुनावों के आधार पर की गई है ऐसे बूथ की पहचान


ऐसे बूथ की पहचान 2019 के आम चुनावों के परिणामों के आधार पर की गई है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी का मकसद अगले लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में पार्टी की लोकसभा में हिस्सेदारी को बढ़ाना है और उन बूथ को मजबूत करना है.


Coronavirus Vaccine for Children: 12 साल से कम आयु के बच्चों को Covaxin और Corbevax लगाने की मिली इजाजत, सरकार का बड़ा फैसला


Hanuman Chalisa row: नवनीत राणा और रवि राणा को सेशंस कोर्ट से राहत नहीं, 29 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के निर्देश