Narendrapur Gas Leak: नरेंद्रपुर की फैक्ट्री में हुई गैस लीक आसपास के इलाके में फैली, दमकलकर्मियों की भी तबीयत बिगड़ी
West Bengal News: कमलगाजी में स्थित कोल्ड ड्रिंक प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. जिस पर काबू पा लिया गया है. गैस आसपास के इलाके में भी फैल गई थी.

West Bengal Gas Leak News: पश्चिम बंगाल के नरेंद्रपुर (Narendrapur) में स्थित फैक्ट्री में सोमवार (21 नवंबर) को अमोनिया गैस का रिसाव (Gas Leakage) हो गया. तेज घुटन के गंध वाली गैस आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी. गैस रिसाव की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. इस घटना में दो दमकल कर्मियों की भी तबीयत बिगड़ गई. जिनका इलाज किया जा रहा है.
जिला अग्निशमन अधिकारी टीके दत्ता ने बताया कि कमलगाजी में स्थित कोल्ड ड्रिंक प्लांट में आज अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था. जिस पर अब काबू पा लिया गया है. फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है. दमकल की 4 गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं. गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने सभी जरूरी कदम उठाए.
शाम के समय हुआ गैस रिसाव
गैस लीक के बाद प्रशासन ने सायरन बजाकर आसपास के लोगों को संकट की जानकारी दी थी. गैस रिसाव शाम 4 बजे के आसपास हुआ था. स्थानीय निवासियों का दावा है कि गैस निकलने के कारण कुछ लोग भी बीमार पड़ गए हैं. सूचना मिलते ही नरेंद्रपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. फैक्ट्री के पास कई एंबुलेंस खड़ी की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कम से कम 4 से 5 लोग बीमार पड़ गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मजदूरों को फैक्ट्री से निकाला गया
रिसाव कथित तौर पर अमोनिया आपूर्ति पाइप में लीकेज के कारण हुआ है. लीकेज वाली जगह का पता लगाकर वॉल्व को बंद कर दिया गया है. सभी मजदूरों को फैक्ट्री से निकाल लिया गया है और फायर टेंडर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. अमोनिया एक संक्षारक गैस है और ये घातक हो सकती है. अमोनिया फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसके अलावा इस गैस से त्वचा और आंखों को भी नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
'उसकी आंखों में लगे काजल पर बार-बार नजर जा रही थी...', डेटिंग ऐप के जरिए मुलाकातों का अनुभव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















