नई दिल्ली: गुरुवार रात दिल्ली के मोती नगर में बिल्डिंग गिरने से 7 लोगों की मौत हुई है जिसमें 6 पुरुष और एक बच्चा शामिल है. रात में एमसीडी को बुलाकर पूरा सर्च ऑपरेशन करने के बाद पूरी बिल्डिंग को गिरा दिया गया है. अब कोई अंदर नहीं है और सर्च ऑपरेशन खत्म कर दिया गया है.
बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, फैक्ट्री का मालिक अंकित नाम का एक शख्स है वो भी हादसे के समय अंदर मौजूद था. अंकित भी घायल है और उसका इलाज चल रहा है. इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
सचिन को शिवसेना की सलाह, सरकारी कार्यक्रम का करें बहिष्कार, गुरू को नहीं मिला राजकीय सम्मान
इलाके के मेयर का कहना है कि फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी. नोटिस भी दिया गया था लेकिन उसके बाद भी फैक्ट्री चल रही थी. बता दें कि दिल्ली के मोतीनगर के सुदर्शन पार्क के पास D ब्लॉक में घर के अंदर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. इमारत में फैन बनाने की फैक्ट्री थी. फैक्ट्री के अंदर कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से फैक्ट्री की छत टूटकर गिर गई थी.
यह भी देखें