नई दिल्ली: ग्यारह दिनों के उत्सव के बाद आज दी जाएगी गणेश भगवान को विदाई दी जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन घरों और पांडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई थी. गणेश उत्सव का ये त्योहार महाराष्ट्र खासकर मुबंई में बेद धूमधाम से मनाया जाता है.
मुंबई के प्रसिद्ध लाल बाग के राजा के पंडाल में इस बार भगवान गणेश की 22 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई थी. महानायक अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम सेलिब्रिटी लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंच थी. बता दें कि मुंबई में गणपति विसर्जन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
मूर्ति विसर्जन के लिए शुभ समय कौन सा ? सुबह 08:00-12:31 बजे तक गणपति विसर्जन का पहला मुहूर्त है. दोपहर 02:00- 03:31 बजे तक गणपति विसर्जन का दूसरा मुहूर्त है. शाम 06:31- 11:00 बजे तक गणपति विसर्जन का तीसरा मुहूर्त है.
मुंबई में सुरक्षा व्यस्था गणेश विसर्जन के लिए मंबई में बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. 50000 पुलिसकर्मी/अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। 4500 ट्रैफ़िक पुलिस और ट्रैफ़िक वॉर्डन ट्रैफ़िक बंदोबस्त देखेंगे। 12 एसआरपीएफ की टुकड़ी, एक आरएएफ़ की टुकड़ी, कयूआरटी जैसे विशेष टीमें बंदोबस्त में इस्तेमाल की जाएंगी।
6000 स्वयंसेवक, कॉलेज के छात्र देंगे मुंबई पुलिस का साथ। 6000 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी मुंबई पर नज़र. महिलाओं और बच्चों का सुरक्षा के लिए बनाए गए नया स्क्वॉड जो भीड़ में मौजूद रहकर मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नज़र रखकर कार्रवाई करेंगे.