मुंबई: गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए बीती रात मुंबई पुलिस ने “ऑल आउट ऑपरेशन” चलाया. इस दौरान शहर के बड़े पुलिस अधिकारी सड़क पर थे और एक-एक शख़्स की बारीकी से तलाशी ली जा रही थी. जिसका परिणाम ये निकाला कि महज़ एक रात में 306 आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ़्तार किया गया. 460 लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई की.


आपको बता दें कि इसी महीने की 10 तारीख़ से लेकर 19 तारीख़ तक मुंबई में गणेशोत्सव मनाया जाएगा करोना के संकट काल में इस उत्सव को धूम धाम से नहीं मनाया जाएगा. हज़ारों लोगों के घरों में और सार्वजनिक मंडल में गणपति की पूजा अर्चना की जाने वाली है.


इसी सब को ध्यान में रखते हुए शहर में किसी भी तरह के लॉ एंड ओर्डर की समस्या निर्माण ना हो इस वजह से बीती रात मुंबई की सारी पुलिस सड़क पर थी और गुनहगारों पर करवाई कर रही थी.


मुंबई पुलिस ने जारी किए प्रेस नोट में बताया की उन्होंने बीती रात क्या कुछ किया


1- शहर में बीती रात 5 एडिशनल कमिश्नर, 13 डीसीपी, 41 एसीपी, 15 सीनियर पुलिस निरीक्षक और उनके पुलिस स्टेशन के एक तिहाई कर्मचारी सड़क पर मौजूद थे.


2- इस करवाई के दौरान शहर में कुल 129 जगहों पर नाकाबंदी की थी और कोंबिंग ऑपरेशन किए गए.


3- हर महत्वपूर्ण नाकाबंदी और कोंबिंग ऑपरेशन के ठिकानों पर मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले और जोईंट कमिश्नर (लॉ एंड ओर्डर) विश्वास नागरे पाटिल जाकर मुआयना किया.


4- इस दौरान 43 वांटेड और एबस्कोंडिंग आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया.


5- 23 ऐसे आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया जिनके ख़िलाफ़ नोन बेलेबल वारंट जारी किया गया था.


6- 103 ऐसे लोगों को नारकोटिक ख़रीदने और बेचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.


7- 15 ऐसे लोगों पर करवाई की गई जिन्होंने अवैध रूप से हथियार अपने पास रखे थे. पुलिस को इनके पास से एक बंदूक़ और 15 तलवार और चाकू बरामद हुए.


8- अवैध रूप से शराब बेचने वालों और जुआ खेलने वालों के संदर्भ में 66 जगहों पर छापेमारे की गई और 87 लोगों पर करवाई की गई.


9- महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के अनुसार संशयित रूप से घूमने वाले 129 लोगों पर करवाई की है.


10 - मुंबई पुलिस ने 207 जगहों पर कोंबिंग ऑपरेशन किया


11- नाकाबंदी के दौरान 7810 गाड़ियों की तलाशी ली गई जिसमें से 1257 गाड़ी चालकों पर मोटर वेहिकल एक्ट के तहत करवाई की है और 20 लोगों पर ड्रंक एंड ड्राइव की करवाई की है.


12- पूरी रात पुलिस ने क़रीब 797 होटल, लोज, और मुसाफ़िर खानो की तलाशी ली.


13- इसके अलावा 543 संवेदनशील इलाक़ों की भी तलाशी की गई.


यह भी पढ़ें.


बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की BSP से हो सकती है छुट्टी, यूपी चुनाव में टिकट नहीं देगी पार्टी


Dengue in UP: डेंगू और वायरल बुखार से हुई मौतों पर मायावती ने जताई चिंता, बोंलीं- ध्यान दे योगी सरकार