भारत-चीन सीमा पर देश के लिए न्योछावर होने वाले शहीदों के नाम की पूरी लिस्ट, यहां पढ़ें
एबीपी न्यूज़ | 18 Jun 2020 09:08 AM (IST)
गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान में पहुंच रहे हैं. इससे पहले लेह में सैनिक अस्पताल में सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ 15 जून को हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना ने अपने 20 जांबाज जवानों को खो दिया था. शहीद जवानों के पार्थिव शरीर अब उनके घरों में पहुंचने लगे हैं. ये 20 शहीद देश के अलग-अलग राज्यों के थे. सबसे ज्यादा 5 जवान बिहार के रहने वाले थे. पीएम मोदी ने जताया शोक जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया और उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मोदी ने साथ ही कहा कि भारत शांति चाहत है लेकिन अगर उसे उकसाया गया तो करारा जवाब मिलेगा. इससे पहले शहीद जवानों को लेह के सैनिक अस्पताल में ही श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर लद्दाख के उप-राज्यपाल राम कृष्ण माथुर भी मौजूद थे, जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. सरहद पर जान गंवाने वाले 20 शहीदों को सलाम