G20 Summit Delhi: जी-20 समिट के डिनर में विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के नेताओं की मौजूदगी के बाद कई तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. शनिवार (9 सितंबर) को आयोजित हुए इस डिनर में अन्य नेताओं के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल हुए थे. 


इस डिनर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो और तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों के बीच गर्मजोशी दिखाई दे रही है. कल बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के एनडीए में वापस आने की आशंका भी जताई थी और इस मुलाकात को भविष्य का संकेत बताया था. 


क्या कह रहीं पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीरें?


तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि देश की राष्ट्रपति की ओर से आयोजित रात्रिभोज में जब पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हाल में प्रवेश कर रहे हैं तो उसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजी से उनकी तरफ बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 




ये गर्मजोशी बता रही है कि नीतीश कुमार सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते हुए हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर रहे हैं. दूसरी तरफ से प्रधानमंत्री मोदी भी नीतीश कुमार के अभिवादन का गर्मजोशी से जवाब दे रहे हैं. 


दोनों के बीच रिश्ते अभी भी बेहद अच्छे?


एक अन्य तस्वीर में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे की ओर मुस्कुरा कर देखते हुए बातचीत करते हुए हाथ भी मिला रहे हैं. ये तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच रिश्ते अभी भी बेहद अच्छे हैं. 




जीतन राम मांझी ने किया बड़ा दावा


जीतन राम मांझी ने तो बकायदा इन तस्वीरों में दिख रही पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच की गर्मजोशी को भविष्य के संकेत के रूप में परिभाषित भी कर दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि हो सकता है कि भविष्य में नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा हो जाएं. बता दें कि, राष्ट्रपति की ओर से जी-20 नेताओं को दिया गया रात्रिभोज दिल्ली में आयोजित हुआ था. 


इसमें तमाम पार्टियों के मुख्यमंत्रियों और विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. विपक्षी दलों के कई मुख्यमंत्रियों ने इस रात्रिभोज में शामिल होने से इंकार कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता नीतीश कुमार न केवल इस रात्रिभोज में शामिल हुए बल्कि उनकी गर्मजोशी भरी तस्वीरें देश भर में वायरल हो रही हैं और राजनीतिक गलियारे में खलबली पैदा कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें- 


सऊदी के क्राउन प्रिंस और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता: अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, प्रधानमंत्री बोले- साझेदारी से बढ़ेगी डिजिटल कनेक्टिविटी