G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की राजधानी रोम में आज दोपहर डेढ़ बजे G-20 देशों के 16वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरोन कोविड-19 जैसे मामलों के संबंध में वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा होगी. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे रोमन कैथलिक चर्च के सर्वोच्च धर्म गुरु पोप फ्रांसिस से मिलेंगे.


वेटिकन से वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं- विदेश सचिव


इटली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री अलग से मुलाकात करेंगे. वह परम आदरणीय पोप से पहले व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.’’


श्रृंगला ने बताया कि वेटिकन ने वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है. ‘‘ मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब परम आदरणीय (पोप) से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे.’’


पीएम मोदी ने विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद किया


इससे पहले कल पीएम मोदी ने इटली की राजधानी रोम में विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद किया जिनमें भारतीय समुदाय के लोग, यहां इतालवी राजधानी में विभिन्न संगठनों के भारत के मित्र शामिल थे. मोदी ने इस दौरान भारत और इटली के संबंधों को मजबूत करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री मोदी, इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर यहां आए हैं. ड्रैगी ने पहली आमने-सामने की बैठक से पहले प्लाजो चिगी में उनकी आगवानी की, जहां पर मंत्रिमंडल बैठता है. यहां उन्हें सलामी गारद भी पेश किया गया.


यह भी पढे़ं-


PM Modi in Italy: पीएम मोदी बोले- अफगानिस्तान के हालात को अलग कर नहीं देखें, धमकी और खतरों पर करें गौर


Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ताजा कीमतें क्या हैं