आज सूर्यग्रहण है और लोगों के बीच इसको लेकर काफी जिज्ञासा बनी हुई है. ऐसे में काफी लोग ये भी जानना चाहते हैं कि 2020 में कब कब ग्रहण होगा. चलिए आपको बताते हैं कि अगले साल यानी 2020 में कब-कब ग्रहण होने वाला है.
बात सबसे पहले चंद्रग्रहणों की करते हैं. 2020 में 4 बार चंद्रग्रहण होगा. पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को होगा. इसके बाद 5 जून 2020 को अगला चंद्रग्रहण होगा. इसके बाद 5 जुलाई 2020 और फिर 30 नवंबर 2020 को भी चंदग्रहण होगा. हालांकि कोई भी चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.
क्या आप जानते हैं कि 2019 में दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कौन से हैं?
अब बात सूर्यग्रहण की. सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है और सूर्य पूरी तरह से या आंशिक रूप से ढक जाता है. जैसा सूर्य ग्रहण आज हुआ वैसा तब होता है जब चंद्रमा का व्यास सूर्य से छोटा होता है. इसके कारण सूर्य रिंग ऑफ फायर की तरह दिखता है.
साल 2020 में दो सूर्यग्रहण होंगे जिनमें से एक ग्रहण भारत में दिखाई देगा जबकि दूसरा भारत में नहीं दिखेगा. पहला सूर्यग्रहण 21 जून को होगा जूकि दूसरा सूर्यग्रहण 14 दिसंबर 2020 को होगा.
जियो ने अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया 2020 रुपये वाला प्लान, जानिए इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा
आपको बता दें कि दो सूर्यग्रहण 21 जून 2020 को होगा वो भारत में भी दिखाई देगा. इसके अलावा अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में भी इस ग्रहण को देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण के समय पूजा पाठ करना वर्जित हैं. मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं. जिन घरों में भगवान की मूर्ति प्रतिष्ठित हैं वहां पर मंदिरों के दरवाजों को बंद रखना चाहिए, ग्रहण के बाद ही मंदिरों के दरवाजे खोले जाने चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
- सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा से परहेज किया जाता है. - गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. - सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए - ग्रहण के बाद नकारात्मक किरणों के असर से बचने के लिए नहाना चाहिए - सूर्य ग्रहण के बाद जो लोग दान कर सकते हैं उन्हें दान करना चाहिए - घर और मंदिर को अच्छे तरह से साफ करना चाहिए - सब्जियों और फलों को अच्छे ढंग से पानी से धो लें - खाने पीने की चीजों को खुले में नहीं रखना चाहिए.