पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महीने के बाद बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल दोनों अब 80 पैसे प्रति लीटर महंगे हो गए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर होगी. पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में अब 14.2 किलो का सिलेंडर 949.50 रुपये का होगा. 


कीमतों के बढ़ने के बाद विपक्ष को केंद्र सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि चुनाव खत्म, चपत चालू. पार्टी के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते  हुए 'बधाई' दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 1,000 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर का लक्ष्य हासिल कर लिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी दैनिक 'विकास' होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मोदी सरकार के तहत केवल सस्ती चीजें सांप्रदायिकता और नफरत हैं. बाकी सब महंगा है. 






कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि महा-महंगाई-बीजेपी लाई. अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा. उन्होंने आगे लिखा कि गैस सिलेंडर- दिल्ली और मुंबई ₹949.50, लखनऊ ₹987.50, कोलकाता ₹976 और चेन्नई ₹965.50. लोग कह रहे हैं, कि कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”, नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”.






पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि पांच राज्यों में चुनाव पूरा होने के तीन सप्ताह से भी कम समय बाद हुई. पांच राज्यों में से चार में बीजेपी को जीत मिली है. उसने यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाई है. 


अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना


कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, बीजेपी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार…लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार. चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू.


ये भी पढ़ें- Pushkar Singh Dhami: 20000 लोगों के बैठने का इंतजाम, सुरक्षा में एक हजार पुलिसकर्मी, पुष्कर सिंह धामी के शपथग्रहण की ऐसी हैं तैयारियां


इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, इंडियन आर्मी को सैल्यूट कर कहा- 'वह करप्ट नहीं हैं और सरकार में हस्तक्षेप नहीं करते'