श्रीनगर: अनुच्छेद 370 हटने के बाद से करीब दो महीने से पर्यटकों के जम्मू कश्मीर पर रोक गुरुवार को खत्म हो जाएगी. इसके बाद देशभर के पर्यटक पहले की तरह जम्मू कश्मीर जा सकेंगे. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज दो महीने से चली आ रही उस एडवायजरी को वापस लेने का निर्देश दिया जिसमें पर्यटकों को घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था.

कानून व्यवस्था ठीक होने पर जम्मू कश्मीर को दिया जाएगा पूर्ण राज्य का दर्जा- अमित शाह

सरकारी प्रवक्ता ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्यपाल ने निर्देश दिया कि पर्यटकों को घाटी छोड़कर चले जाने का गृह विभाग विभाग का परामर्श तत्काल वापस लिया जाए. राज्यपाल का यह आदेश दस अक्टूबर से प्रभाव आएगा.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से तीन दिन पहले यानी दो अगस्त को प्रशासन ने एक एडवायजरी जारी की थी. इसके मुताबिक कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमले की आशंका का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से जल्द से जल्द कश्मीर छोड़कर चले जाने को कहा था.

जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं 200 से 300 आतंकवादी, पाकिस्तान घुसपैठ कराने की कोशिश में- DGP

इस परामर्श के कुछ दिन बाद पांच अगस्त को केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने की घोषणा की थी.

यह वीडियो भी देखें