लॉन्च हुआ रेलवे ट्रेवलर क्रेडिट कार्ड, नहीं देना होगा टिकट बुकिंग पर एक्स्ट्रा चार्ज, जानें- और क्या मिलेंगे फायदे
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) के साथ मिल कर क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है.इस कार्ड की लॉन्चिंग रेलमंत्री पीयूष गोयल ने की है. लॉन्चिंग के वक्त पीयूष गोयल ने बताया कि कार्ड यूजर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को रु-पे प्लेटफ़ॉर्म पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और आईआरसीटीसी की कोब्रांडिंग वाले क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है. पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे मेक इन इंडिया के तहत सभी मामलों में आत्म निर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में रेलवे की कम्पनी आईआरसीटीसी ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कार्ड के साथ मिलकर रु-पे प्लेटफ़ॉर्म पर एक नया कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड जारी किया है.
किस तरह काम करेगा ये क्रेडिट कार्ड
नए आईआरसीटीसी- एसबीआई क्रेडिट कार्ड को पीओएस (प्वाइंट ऑफ़ सेल) में स्वाइप कराने की ज़रूरत नहीं होगी. इसे सिर्फ़ पीओएस मशीन के नज़दीक ले जाने भर से स्वाइप का काम पूरा हो जाएगा. यानी अब अपने कार्ड को मशीन धारक व्यक्ति के हाथ में देने की आवश्यकता नहीं होगी. ये कार्ड एनएफसी ( नियर फ़ील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक पर काम करता है.
क्या सुविधाएं मिलेंगी
आईआरसीटीसी वेब साईट के माध्यम से इस कार्ड का प्रयोग करने पर यात्रियों को रेल टिकट के फ़र्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी, एग्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार टिकट बुकिंग पर 10% वैल्यू बैक मिलेगा. इस कार्ड का प्रयोग करने पर ‘ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ़ी’ नहीं देनी पड़ेगी यानी टिकट के दाम पर पड़ने वाली 1% फ़ीस नहीं देनी पड़ेगी. इस कार्ड से हर तीन महीने में एक बार देश के किसी भी रेलवे स्टेशन के प्रीमियम लाउंज का इस्तेमाल फ़्री में किया जा सकेगा. पेट्रोल पम्प पर दिया जाने वाला 1% फ़्यूल सरचार्ज भी इस इस कार्ड के इस्तेमाल पर नहीं देना पड़ेगा.
रेल टिकट में बोनस प्वाइंट और ऑनलाईन शॉपिंग में मिलेगा डिस्काउंट
इस कार्ड के किसी भी न्यूनतम खर्च वाले पहले इस्तेमाल पर 350 बोनस पोईँट मिलेंगे. आईआरसीटीसी वेब साईट के माध्यम से हर टिकट बुकिंग पर बोनस पोईँट मिलेंगे जिन्हें इकट्ठा कर के उनका इस्तेमाल अगली टिकट बुकिंग में किया जा सकता है. इसके अलावा ऑनलाईन शॉपिंग में भी इस कार्ड के इस्तेमाल पर डिस्काउंट आदि की कई सुविधाएं मिलेंगी. 25 दिसम्बर तक तीन करोड़ आईआरसीटीसी-एसबीआई रु-पे कार्ड जारी करने का लक्ष्य है.
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें- मौसम का हाल अयोध्या: रामलला की पोशाक पर सस्पेंस बरकरार, भूमि पूजन वाले दिन हरा पहनेंगे या भगवा?टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















