Continues below advertisement

नई दिल्ली: द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के पूर्व प्रमुख आर के पचौरी का लंबे समय तक हृदय रोग से जूझने के बाद बृहस्पतिवार को निधन हो गया. टेरी के महानिदेशक अजय माथुर ने यह जानकारी दी.वह 79 वर्ष के थे.

टेरी की ओर से जारी बयान में माथुर ने कहा, 'अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि टेरी के संस्थापक निदेशक आर के पचौरी का निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में पूरा टेरी परिवार डॉक्टर पचौरी के परिवार के साथ खड़ा है.'

Continues below advertisement

2015 में पचौरी के बाद टेरी के प्रमुख बने माथुर ने कहा, 'टेरी आज जहां है, डॉक्टर पचौरी के अथक प्रयासों के कारण है. उन्होंने इस संस्था को विकसित करने और एक प्रमुख वैश्विक संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'

पचौरी की एक महिला सहकर्मी ने 2015 में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने टेरी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.

पचौरी के खिलाफ 13 फरवरी 2015 को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और 21 मार्च को मामले में उन्हें अग्रिम जमानत मिल गयी थी. टेरी के पूर्व प्रमुख ने इससे पहले अतिरिक्त जिला जज से एक अंतरिम आदेश प्राप्त किया था जिसके तहत मीडिया घरानों को इस शीर्षक के साथ मामले के कवरेज को प्रकाशित या प्रसारित करना अनिवार्य कर दिया गया था कि ‘‘किसी अदालत में, आरोप साबित नहीं हुए हैं और हो सकता है कि यह सही नहीं हों.’

सरदार पटेल को कैबिनेट में शामिल नहीं करना चाहते थे नेहरू? इस पर विदेश मंत्री और रामचंद्र गुहा के बीच तीखी बहस

योगी सरकार के मंत्री और विधायक होंगे हाईटेक, पेपरलेस होंगी कैबिनेट की बैठकें!