भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अरुण यादव ने आज लोकसभा और विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नौ बार सांसद कमलनाथ को नियुक्त किया गया है. अरुण यादव ने कहा, ‘‘मैं लोकसभा और विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा और पार्टी संगठन के लिये काम करता रहूंगा.’’
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नियुक्ति का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि उनके (यादव) कार्यकाल की सफलताओं को श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम को जाता है. असफलताओं के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं.
मध्य प्रदेश: इन खासियतों की वजह से 'कमल' को रोकने के लिए कमलनाथ को मिली कांग्रेस की कमान
अरुण यादव ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष उनकी भविष्य की जिम्मेदारी तय करेंगे और उसके के अनुसार वह आगे कार्य करेंगे.’’