Partha Chatterjee On TMC: स्कूल भर्ती घोटाले के आरोप में जेल में बंद टीएमसी के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी ने कहा है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के सामने अपनी जमानत अर्जी दी थी. तो वहीं कोर्ट ने उनकी अर्जी पर आदेश सुरक्षित रख लिया है.


दरअसल, सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही है. तो वहीं, प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में पैसों के लेन-देन की जांच कर रहा है. पार्थ चटर्जी अदालत में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे और जैसे ही वो अपनी वैन से उतरे तो उनसे पत्रकारों से सवाल दागने शुरु कर दिए. पत्रकारों ने उनसे बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के दावे पर टिप्पणी करने के लिए कहा कि टीएमसी के दिन गिने जा रहे हैं, दिसंबर के महीने में कुछ बड़ा होने वाला है.


क्या कहा पार्थ चटर्जी ने?


चटर्जी ने जवाब दिया कि कोई भी व्यक्ति टीएमसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा सकता, कोई भी टीएमसी की संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकता. उनके बयान से दूरी बनाते हुए टीएमसी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने निलंबित नेता की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि टीएमसी को चटर्जी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है और उनसे कोई संबंध नहीं है.


‘कोई भी मंत्री नहीं बनना चाहेगा’


पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को सोमवार विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया. इस दिन भी पूर्व मंत्री चटर्जी के वकील ने की जमानत अर्जी डाली थी. उसका विरोध करते हुए सीबीआई ने हिरासत बढ़ाने की मांग की तो पार्थ चटर्जी के सब्र का बांध टूट गया. पार्थ चटर्जी ने कहा कि ऐसा ही रहा तो कभी कोई मंत्री नहीं बनना चाहेगा. हर रोज कोर्ट में मेरा चरित्र हनन होता है. बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया.


ये भी पढ़ें: 'गरीब लोग आर्थिक तंगी के कारण अदालत तक नहीं पहुंच पाते है न्यायिक प्रणाली सभी के लिए समान है'- जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय