Former JDS Leader Killed In Karnataka: जेडीएस के पूर्व नेता की कर्नाटक में हत्या कर दी गई. 64 साल के मल्लिकार्जुन मुथ्याल (Mallikarjun Muthyal) के प्राइवेट पार्ट्स में चोट के निशान थे. हत्या के एक दिन पहले मुथ्याल ने एक कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसमें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) भी शामिल हुए थे. मुथ्याल कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से थे. वह कुछ दिनों बाद BJP में शामिल होने वाले थे.


पुलिस के मुताबिक मुथ्याल का शव उसकी दुकान से मिला और नकदी गायब थी. पुलिस को इस मामले में डकैती का संकेत दिया है. हालांकि पुलिस ने अभी अन्य एंगल से इनकार नहीं किया है. मुथ्याल के बेटे वेंकटेश ने कहा, "मेरे पिता पहले हुई चोरी की घटना के बाद से ही दुकान में सोते थे. मुझे संदेह है कि यह चोरी का मामला हो सकता है. उन्होंने मेरे पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और पैसे लूट लिए. दुकान के भीतर मौजूद दस्तावेजों को भी फाड़ दिया गया है."


मंगलवार को कर दी गई हत्या


मुथ्याल सेदम कोली कबालीगा समुदाय के कलबुर्गी तालुक के मानद अध्यक्ष भी थे. यह वोक्कालिगा, लिंगायत और कुरुबा समुदायों के बाद उत्तर कर्नाटक में चौथा सबसे शक्तिशाली समुदाय है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "वह एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का मालिक थे. सोमवार की रात वह अपनी दुकान में सोए थे. मंगलवार की सुबह उनकी हत्या कर दी गई थी. उनके प्राइवेट पार्ट्स में चोटों के निशान पाए गए हैं. ऐसा लगता है कि उन पर पत्थरों से हमला किया गया था.


हो सकती है राजनीतिक हत्या


पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कलबुर्गी की पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने बताया, “हम इस मामले पर काम कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही पता चल जाएगा कि किसने इस घटना को अंजाम दिया. हम उन सुरागों पर काम कर रहे हैं जो हमें मिले हैं.” उन्होंने इस बात की आशंका से इनकार किया कि यह एक राजनीतिक हत्या है. पंत ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह राजनीतिक हत्या नहीं लगती, लेकिन हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं.”


हाल ही में छोड़ी थी जेडीएस


मुथ्याल ने हाल ही में जेडीएस छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी को छोड़ने के बाद से बीजेपी के कार्यक्रमों में जा रहे थे.


ये भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की तीन नामों की लिस्ट, वडगाम से दिया दूसरा हिंदू उम्मीदवार