नई दिल्लीः राजनीति में कभी भी कोई किसी का स्थाई दुश्मन नहीं होता है. मौका पाते ही लोग राजनीतिक रिश्तों में पलटी मार जाते हैं तो दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं. कभी किसी का खास होने वाला व्यक्ति भी अचानक से धुर विरोधी हो जाता है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर देखने को मिला है. गुजरात में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के धुर विरोधी रहे गोवर्धन झड़ापिया को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में जिताने का जिम्मा सौंपा है. पार्टी ने झड़ापिया को यूपी का प्रभारी नियुक्त किया है.
झड़ापिया के साथ साथ दो अन्य नेताओं को भी यूपी का प्रभारी बनाया गया है जिनमें से दुष्यंत गौतम और नरोत्म मिश्रा शामिल हैं. बता दें कि राज्य में 80 लोकसभा सीटें है जिन्हें जिताने की जिम्मेदारी इन तीनों को सौंपा गया है. झड़फिया के मुताबिक पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
झड़फिया का दावा यूपी में जीतेंगे सभी सीटें ABP न्यूज से बातचीत करते हुए झड़फिया ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में राज्य की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. विपक्षी दलों के गठबंधन से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पीएम वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे.''
गुजरात दंगों के बाद दिया था इस्तीफा दरअसल, झड़फिया गुजरात की मोदी सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. गुजरात दंगों के दौरान वह राज्य के गृह मंत्री थे. गुजरात में हुए दंगों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. बाद में उन्होंने अपनी पार्टी खड़ी की थी लेकिन अचानक से उन्होंने पार्टी का विलय केशुभाई पटेल की पार्टी में कर दिया.
2014 में पार्टी के लिए किया था प्रचार हालांकि, साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए और पार्टी के पक्ष में प्रचार किया था. इससे पहले हुए 2014 के चुनाव में पार्टी ने अमित शाह को राज्य का प्रभारी बनाया था. जिसके बाद बीजेपी ने राज्य में 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
अमित शाह रह चुके हैं यूपी के प्रभारी गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसकी घोषणा बुधवार को की थी.बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह और सतीश उपाध्याय, राजस्थान में प्रकाश जावड़ेकर और सुधांशु त्रिवेदी और छत्तीसगढ़ में डॉ अनिल जैन चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं.