MS Gill Passes Away In Delhi: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और कांग्रेस नेता मनोहर सिंह गिल का रविवार (15 अक्टूबर) को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार (16 अक्टूबर) को दिल्ली में किया जाएगा. पद्म विभूषण से सम्मानित गिल ने साउथ दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. 

गिल के निधन पर शोक जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण, मनोहर सिंह गिल के निधन पर बेहद दुख हुआ." उन्होंने कहा, "यूपीए सरकार में एक मूल्यवान सहयोगी के रूप में और एक सिविल सेवक के रूप में खेल, चुनावी प्रक्रिया और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता."

खरगे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं."

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जताया शोकपंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी गिल के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "पूर्व सीईसी और केंद्रीय मंत्री डॉ मनोहर सिंह गिल के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और मैं वाहेगुरु से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं."

कांग्रेस सरकार में खेल मंत्री रहे गिलउन्होंने 1996 से 2001 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य किया था. वह कांग्रेस सरकार में यूथ अफेयर और खेल मंत्री भी रहे. इसके अलावा उन्होंने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री का पद भी संभाला. 

2004 में राज्यसभा के लिए चुने गएपंजाब कैडर के पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी गिल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे. 1980 के दशक में पंजाब के कृषि सचिव के रूप में कार्य करने के बाद उन्होंने 'एन इंडियन सक्सेस स्टोरी: एग्रीकल्चर एंड कोऑपरेटिव्स' नामक पुस्तक भी लिखी थी.

यह भी पढ़ें- अग्निवीर को 'गार्ड ऑफ ऑनर' न देने पर मचा सियासी बवाल, जानें इस बारे में भारतीय सेना का जवाब