मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी किया है उसमें वीर सावरकर को भारत देने की मांग की गई है. इसके साथ ही घोषणा पत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का भी नाम है. इस पर बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अजय संचेती ने कहा कि वीर सावरकर को भारत देना व्यक्ति का नहीं बल्कि विचारधारा का सम्मान है. उन्होंने कहा कि राज्य में देवेंद्र और केंद्र में नरेंद्र हैं तो भारत रत्न तो दिया ही जाएगा.
अजय संचेती ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’वीर सावरकर को भारत रत्न देना, व्यक्ति का नहीं बल्कि विचारधारा का सम्मान है. उनको लंबे समय से भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी. अब घोषणा पत्र में इसे शामिल किया गया है तो भारत रत्न दिया ही जायेगा.’’ संचेती ने आगे कहा कि जो लोग आधी- अधूरी जानकारी रखते हैं वे ही इसकी खिलाफत कर रहे हैं. इतिहास को तोड़-मरोड़ कर सुविधा कर हिसाब से पेश किया जाता रहा है. लंबे समय से जिन लोगों को भारत रत्न नहीं दिया गया उनमें से वीर सावरकर एक हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 विधासनभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी और शिवसेना इस बार मिलकर चुनाव लड़ रही है.
भारत रत्न का इतिहास
भारत रत्न उन लोगों को दिया जाता है जिनका कला, विज्ञान, साहित्य, समाजसेवा और खेल जैसे क्षेत्रों में असाधारण और उल्लेखनीय राष्ट्र सेवा में योगदान हो. ये देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसकी स्थापना 2 जनवरी 1954 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा की गई थी. देश का सबसे पहला भारत रत्न सम्मान चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को प्रदान किया गया. शुरुआत में मरणोपरांत इस सम्मान को देने का चलन नहीं था. खेल के क्षेत्रों में भी विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करने वालों को भारत रत्न दिए जाने का प्रावधान भी बाद में शामिल किया गया.
यह भी देखें