नई दिल्लीः अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हामिद करजई आज अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रार्थना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिख और हिंदू धर्म हमारे खून का हिस्सा हैं. पिछले 40 सालों में इन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा है जैसे अफगानियों ने झेला है. हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि भगवान इनके जीवन में शांति लाए.

हामिद करजई भारत आए हुए हैं और आज उन्होंने सिखों के सबसे पावन स्थलों में से एक गोल्डन टेंपल में मत्था टेका. उनके साथ गुरुद्वारे में कई और गणमान्य लोग मौजूद थे. सिख समुदाय के कई लोगों के साथ साथ हामिद करजई के साथ आए लोगों ने भी अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेका.

गोल्डन टेंपल में आज काफी भीड़ भी थी और इस सबके बीच हामिद करजई ने पवित्र स्थल के दर्शन किए. दर्शन के बाद उन्हें गोल्डन टेंपल की प्रतिकृति भेंट स्वरूप दी गई.

कुछ समय पहले जून में संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त अमेरिकी राजदूत निक्की हेली दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर, गुरूद्वारा सीस गंज साहिब, सेंट्रल बैप्टिस्ट चर्च और जामा मस्जिद गईं थीं. उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर के लिए रोटियां भी बनाई थीं.