S Jaishankar Security Breach: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरिशस दौरे की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक पर भी बयान दिया. लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के सामने आकर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यूके में जो अलगाववादी तत्व रह रहे हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें लाइसेंस दे दिया गया है. 

'ब्रिटेन में अलगाववादियों को मिला है लाइसेंस'

विदेश मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक को पहले भी इस तरह की हो चुकी घटनाओं से जुड़ा बड़ा संदर्भ बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहा कि हमारी वैध राजनयिक गतिविधियों में बाधा डालने के उद्देश्य से यह उनकी (खालिस्तानी) धमकियों, डराने वाली घटनाओं और अन्य कार्रवाईयों के प्रति ब्रिटेन की उदासीनता को दर्शाता है.

विदेश मंत्रालय ने कहा, "ऐसा लगता है, इन ताकतों को ब्रिटेन में धमकियां और अन्य काम करने के लिए लाइसेंस मिला है. ये हमारे राजनयिक कार्य में बाधा डालने का प्रयास करते हैं. यूके इन घटनाओं के दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाई करे. हमने इस मामले पर ब्रिटेन के विदेश कार्यालय का ओर से जारी बयान पर गौर किया है." 

यूके विदेश मंत्रालय ने जारी किया था बयान

लंदन में खालिस्तान समर्थक नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह में शामिल एक व्यक्ति ने उस समय सुरक्षा घेरा तोड़कर विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार को रोकने का प्रयास किया. भारत ने जब इसे लेकर नाराजगी जताई तो गुरुवार (6 मार्च 2025) को यूके के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था.

यूके के विदेश मंत्रालय ने कहा था, "हम विदेश मंत्री एस जयशंकर की यूके यात्रा के दौरान चैथम हाउस के बाहर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हैं. यूके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार का समर्थन करता है, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों को डराने, धमकाने या बाधित करने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है."

पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. पीएम 11-12 मार्च को मॉरीशस के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगी.

ये भी पढ़ें : परिसीमन के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ स्टालिन ने बुलाई 7 मुख्यमंत्रियों की बैठक, BJP के इस CM को भी न्योता