S Jaishankar UNSC Brief: 'आप किसे बेवकूफ बना रहे हो...' ये बयान किसी नेता ने अपने विरोधी के लिए नहीं बल्कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को लेकर दिया. विदेश मंत्री बनाए जाने के बाद से ही एस जयशंकर ने अपने खास अंदाज को लेकर पहचान बनाई. एस जयशंकर कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों से और विदेशी धरती से पाकिस्तान और चीन को जमकर फटकार लगा चुके हैं. उनके बयान इतने तीखे होते हैं कि अक्सर उनसे पाकिस्तान तिलमिला जाता है. हाल ही में यूएनएससी में उनके संबोधन की खूब चर्चा है. जहां उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर तलाड़ लगाई. आइए विदेश मंत्री के उन बयानों पर नजर डालते हैं जिनमें उन्होंने बेबाकी से दुनिया के बाकी देशों को जवाब दिया है. 

UNSC में पाकिस्तान को फटकारसबसे पहले उनके हाल के बयान का जिक्र करते हैं. एस जयशंकर ने यूएनएससी ब्रीफिंग के दौरान तीखे लहजे में कहा कि "हम एक और 9/11 या 26/11 नहीं होने दे सकते हैं." किसी भी देश को आतंकवाद से राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. विदेश मंत्री ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा और कहा कि सबसे बड़ी चुनौती दोहरे मानकों से निपटना है. जब आतंकवाद की बात आती है तो कुछ देश सिर्फ असहाय होते हैं. एस जयशंकर ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र मानती है. कोरोना महामारी के बावजूद दुनिया ये नहीं भूली कि आतंकवाद की असली जड़ कहां है. चीन को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों से आतंकवादियों को बचाने का काम किया जा रहा है. 

चीन को कड़ी चेतावनीचीन के साथ सीमा विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद के शीतकालीन सत्र में ड्रैगन को कड़ा जवाब दिया. विदेश नीति पर जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने साफ लहजे में कहा कि हम एलएसी पर किसी भी तरह के एकतरफा बदलाव को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने साफ किया कि जब तक चीन एलएसी पर एकतरफा बदलाव की कोशिशें करता रहेगा और सीमा पर सैन्य निर्माण करता रहेगा, तब तक चीन के भारत के साथ रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते हैं. 

F-16 डील पर अमेरिका को तीखा जवाबचीन और पाकिस्तान के अलावा दुनिया की बड़ी ताकत अमेरिका को लेकर भी विदेश मंत्री ने तीखा बयान दिया था. दरअसल मामला पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमानों से जुड़ा था, जिसमें अमेरिका ने इन विमानों को अपग्रेड करने के लिए पाकिस्तान से डील की थी. इस डील को लेकर भारत ने सवाल खड़े किए थे. अमेरिका की सफाई के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तीखे लहजे में कहा था कि आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं? अमेरिका को लेकर भारतीय विदेश मंत्री के इस बयान की खूब चर्चा हुई, साथ ही इससे ये भी साफ हो गया कि भारत एक बड़ी वैश्विक ताकत बनकर उभरा है. 

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पर दिया बयानविदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज को लेकर दिया बयान भी खूब सुर्खियों में रहा. एक चैनल के साथ बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने कहा था कि जब तक पड़ोसी मुल्क आतंकवाद का खात्मा नहीं करता है तब तक दोनों देशों के बीच सीरीज नहीं हो सकती है. क्रिकेट सीरीज लगातार चलती रहती है, लेकिन आतंकवाद को लेकर हमारा स्टैंड क्या है ये सभी को पता है. एस जयशंकर ने कहा था कि जो खून बहाया जा रहा है वो हमारे अपनों का है, इसीलिए इसे रोकने के बाद ही कुछ हो सकता है. 

ये भी पढ़ें - सख्त कानून के बावजूद आसानी से मिल रहा तेजाब, जानें एसिड बेचने को लेकर क्या हैं नियम और सजा का प्रावधान