दिल्ली एनसीआर समेत देश के सभी हिस्सो में गर्मी का प्रकोप जारी है. सूरज का पारा हाई होने के कारण लोगों को सड़कों पर चलने में पसीने छूट रहे हैं. वहीं मौसम मिभाग की ओर से देश के कुछ इलाकों के लिए गर्मी से राहत की खबर आई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि देश के कई भागों में अगले चार-पांच दिनों में बारिश हो सकती है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिलेगी.


मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप में चक्रवाती हवाएं चलेंगी. इन हवाओं के कारण भारत के दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप क्षेत्र में अगले पांच दिनों में कभी भी आंधी चल सकती है. आंधी के साथ-साथ बिजली चमकने और बूंदाबांदी जारी देखने को मिल सकती है.


मौसम विभाग ने कहा कि 14-16 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से और तटीय इलाकों, केरल, माहे और कर्नाटक के तटीय एवं दक्षिणी सुदूर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.


इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती हवाएं चलने की संभावना है. इन हवाओं के कारण मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रों और ओडिशा में अगले चार-पांच दिनों के दौरान जबकि झारखंड में अगले 24 घंटे के भीतर आंधी और बिजली चमकने के साथ ही छिटपुट बारिश का अनुमान है.


मौसम विभाग ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हिमालयी क्षेत्रों में 14-17 अप्रैल के दौरान और इससे सटे मैदानी इलाकों में 15-17 अप्रैल के दौरान बारिश का पूर्वानुमान है.


मौसम विभाग के अऩुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 14-16 अप्रैल के दोरान ओलावृष्टि हो सकती है. इसके मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में 14 और 15 अप्रैल के दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है.


अमित शाह का दावा, कहा- बंगाल में चार चरण के मतदान के बाद 135 सीटों में से 92 पर आगे है बीजेपी